अमरावतीमहाराष्ट्र

मारपीट कर लुटे 5 हजार रुपये

अमरावती/दि.03– घर में घूस कर लोहे के रॉड से मारपीट कर पेटी से 5 हजार रुपये निकाल लिए जाने की घटना गुरुवार को उजागर हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडगेनगर थाना क्षेत्र में आने वाले नवसारी परिसर के फुले नगर में फिर्यादी अक्षय बालू जुनघरे (27) यह अपने घर पर सो रहा था. तब परिसर में ही रहने वाले आरोपी कलेश नितनवरे, हर्षल पोहोकार, सनी वाकोडे, वेदांत गवई ने जुनघरे के घर में घूस कर लोहे के रॉड से मारपीट की और घर में रखी पेटी से 5 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए. इस प्रकरण में गाडगे नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button