जिले में 5 हजार ट्रक चालक हडताल पर
नवसारी चौक में रास्ता रोको, चप्पल हार पहनाने की कोशिश
* पुलिस ने विफल किया तनाव, हडताली ड्राइवर्स पंडाल में डटे
अमरावती/दि.2- वाहन चालकों को नए कानून में कडी सजा और जुर्माने के प्रावधान के विरुद्ध सोमवार से आक्रमक आंदोलन कर रहे चालकों ने आज दोपहर नवसारी चौक पर रास्ता रोको आंदोलन किया. टायर जलाकर मार्ग अवरुद्ध करने एवं वहां से गुजर रहे कुछ वाहन के चालकों को चप्पल की माला पहनाने की कोशिश की. जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए थे. पुलिस ने समय रहते वहां पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया और आंदोलकों को पंडाल में भेजा. वे पंडाल में डटे हैं. श्रृंखला भूख हडताल कर रहे हैं. नए मोटर कानून पीछे लेने की उनकी पुरजोर मांग है.
* राशन ट्रक भी शामिल
हडताल में जिला मोटर मालक वाहतुक असोसिएशन, मालधक्का असो., जनरल गुड्स असो. अमरावती ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ सरकारी राशन दुकानों में अनाज पहुंचाने वाले ट्रक चालक भी शामिल हैं. जिससे अगले कुछ दिनों में राशन मिलने में परेशानी हो सकती है.
फोटो-इमरान नाम से मेल पर
* चिल्लर बुकिंग बंद
न्यू अमरावती जनरल गुड्स ट्रांसपोर्ट सर्विस असो. के सचिव इस्माइल रारानी ने दावा किया कि आज से चिल्लर बुकिंग बंद कर दी गई है. अगले आदेश तक चिल्लर बुकिंग ट्रांसपोर्ट नहीं खुलेंगे. ड्राइवर विरोधी काले कानून के विरोध में जिले के हजारों चालकों ने स्टेरिंग छोड दिया है.
* होगी सभी व्यापारियों को परेशानी
चिल्लर बुकिंग बंद होने से अनाज, किराना, कपडा, दवा, हार्डवेयर आदि सभी प्रकार के गांव-देहात के व्यापारियों की परेशानी बढ सकती है. सक्करसाथ और इतवारा में पहले दिन से ही हडताल के कारण कामकाज प्रभावित होने का नजारा दिखाई दिया. गांवों से आए व्यापारियों को अपने छोटे वाहन का इंतजाम माल ले जाने करना पडा. इस बीच आंदोलन में जनरल गुड्स ट्रांसपोर्ट असो. के आष्टी गैरेज के इमरान भाई, मारोती गैरेज वसीम भाई, दिग्विजय गैरेज सतीश भाउ, ताज गैरेज वसीमोद्दीन, महादेव गैरेज प्रमोद भाउ, राठी गैरेज शैलेश राठी, आर्वी गैरेज नासीर भाई, दातार गैरेज सलीम भाई, जय हिंद गैरेज पप्पू भाई, मेहताब गैरेज कादर भाई, कीर्ति गैरेज शोएब भाई, यूनाइटेड गैरज नाजीम भाई, भारत गैरेज रिजवान भाई, नेशनल गैरेज फिरोज भाई, विजय गैरेज जावेद भाई, बालाजी रोडवेज अनीस भाई, दानिश गैरेज सिद्धिक भाई, इंडियन गैरेज रिजवान भाई, महाराजा रोड लाइन सलीम भाई, महावीर गैरेज तिवारीजी, श्रीकृष्ण रोडवेज राजेश भाउ आदि अनेक सहभागी हैं.