थोक बाजार में सुबह 5 से 8 अनलोडिंग की अनुमति
सीपी डॉ. आरती सिंह ने होलसेल व्यापारियों को दी राहत
* सभी हमालों व कामगारों के पास एसो. का परिचय पत्र रहना जरूरी
अमरावती/दि.20- इस समय यद्यपि अमरावती शहर में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू को हटा दिया गया है. किंतु शाम 6 से अगले दिन सुबह 9 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है. ऐसे में शहर के थोक किराणा, अनाज व खाद्यतेल व्यवसायियों को बाहर से माल बुलाने और ट्रकों के जरिये आये माल को अनलोड करने में काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. जिसके चलते आज होलसेल ग्रेन एन्ड शूगर मर्चंटस् एसो. की अगुआई में शहर के थोक किराणा, अनाज व तेल व्यापारियों ने शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से मुलाकात की. इस समय थोक व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के साथ ही शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने उन्हें राहत देते हुए सुबह 5 से 8 बजे तक ट्रकों को अनलोड करने की अनुमति प्रदान की है.
इस समय शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा कि, सभी थोक व्यापारी अपने यहां काम करनेवाले हमालों व कर्मचारियों के नाम की लिस्ट अपने लेटरपैड पर लिखकर अपनी एसोसिएशन को दें और एसोसिएशन द्वारा उन सभी हमालों व कर्मचारियों के नाम का पहचानपत्र जारी करे. इसके आधार पर ही हमालों और कर्मचारियों को सुबह 5 से 8 बजे के दौरान काम करने की छूट दी जायेगी. वहीं यदि किसी भी हमाल या कर्मचारी द्वारा कोई भी गडबडी की जाती है, तो उसके लिए संबंधित एसोसिएशन व व्यापारिक प्रतिष्ठान को जिम्मेदार माना जायेगा. सीपी डॉ. आरती सिंह द्वारा रखी गई इस शर्त को होलसेल व्यापारियों द्वारा स्वीकार किया गया. साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से अपना व्यापार-व्यवसाय करने की हामी भरते हुए शहर में सुव्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की बात कही. इसके अलावा कुछ व्यापारियों ने छत्रपुरी बालाजी खिडकी के पास सक्करसाथ की ओर जानेवाली सडक पर लगायी गई बैरिकेटिंग को कर्फ्यू में ढील के दौरान हटाये जाने का भी निवेदन किया. जिस पर सीपी डॉ. आरती सिंह ने जल्द ही विचार करने की बात कही. इस समय होलसेल ग्रेन एन्ड शूगर मर्चंट एसो. के गोविंद सोमाणी, मनोज खंडेलवाल व प्रशांत अग्रवाल तथा महानगर चेंबर के सुरेश जैन व घनश्याम राठी सहित ट्रान्सपोर्ट एसो. के प्रतिनिधि उपस्थित थे.