अमरावती

झोन निहाय अतिक्रमण दस्तों के लिए 1.70 करोड के 5 ट्रक

कार्यशाला विभाग के माध्यम से खरीदी प्रक्रिया

अमरावती /दि.16- मनपा के अतिक्रमण विभाग को मजबूत बनाने के लिए मनपा अंतर्गत सभी 5 झोन निहाय अतिक्रमण दस्ते गठित करने की प्रक्रिया मनपा ने शुरु की. जिसके तहत झोन निहाय अतिक्रमण दस्तों के लिए 1.70 करोड रुपए की निधि से 4 ट्रक व एक टिप्पर ऐसे 5 वाहनों की खरीदी की जा रही है. मनपा उपायुक्त सुरेश पाटील व कार्यशाला उपअभियंता लक्ष्मण पावडे की देखरेख में ट्रक खरीदी के टेंडर जारी किये गये. 15 जून को इस निविदा की टेक्निकल बीड खुली. जल्द ही यह टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर झोन निहाय अतिक्रमण दस्तों के लिए वाहन उपलब्ध होंगे, ऐसा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बताया.
शहर में अतिक्रमण तेजी से बढ रहा है, उस तुलना में मनपा का अतिक्रमण विभाग कार्रवाईयों में सक्षम नहीं रहने से अब प्रत्येक झोन के सहायक आयुक्त की देखरेख में झोन निहाय अतिक्रमण दस्ते कार्यान्वयित किये जा रहे है. प्रत्येक झोन के अतिक्रमण पर संबंधित झोन निहाय दस्ते प्रतिबंधक कार्रवाई करेंगे. जिसके लिए 5 वाहनों की डिमांड की गई थी. यह वाहन खरीदी करने की प्रक्रिया मनपा ने शुरु कर दी है. इसी के साथ ही 30 लाख रुपए की निधि से 5 टैंकर की खरीदी भी मनपा प्रशासन द्बारा की जा रही है, यह टैंकर दमकल विभाग अंतर्गत आग बुझाने व झोन में आकस्मिक स्थिति में जलवितरण का काम करेंगे.

Related Articles

Back to top button