एसटी बस की टक्कर से 5 वर्षीय बच्चे की मौत
माता-पिता हुए गंभीर घायल, डवरगांव की घटना
* संतप्त नागरिकों का मोर्शी रोड पर चक्काजाम
अमरावती/दि.23 – मोर्शी से अमरावती की ओर आ रही एसटी बस द्बारा दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते दुपहिया पर सवार 5 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके माता-पिता गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना आज दोपहर 12 बजे के आसपास डवरगांव फाटे पर घटित हुई. मृतक बच्चे की शिनाख्त वर्धा जिले के अंतोरा आष्टी निवासी अन्वित पंकज वलगावकर के तौर पर हुई है. हादसे की जानकारी मिलते ही संतप्त नागरिकों ने डवरगांव में राष्ट्रीय महामार्ग पर करीब डेढ घंटे तक चक्काजाम आंदोलन किया. जिसकी सूचना मिलते ही माहुली जहांगीर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संतप्त नागरिकों के जमाव को शांत किया और घायल पति-पत्नी को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक वर्धा जिले के अंतोरा आष्टी निवासी पंकज वलगावकर अपनी पत्नी कविता एवं बेटे अन्वित को साथ लेकर अपने दुपहिया वाहन से अमरावती की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही वरुड-अमरावती एसटी बस क्रमांक एमएच 06/एस-8959 ने इस दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी. ऐसे में दुपहिया वाहन पर सबसे सामने बैठा अन्वित सीधे नीचे गिरकर एसटी बस के पहिए की चपेट में आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पंकज व कविता बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही माहुली जहांगीर पुलिस ने अन्वित के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. साथ ही दोनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. चूंकि इससे पहले भी डवरगांव फाटे पर कई हादसे घटित हो चुके है. ऐसे में इस हादसे की जानकारी मिलते ही डवरगांववासियों ने तुरंत ही रास्ते पर उतरकर चक्काजाम आंदोलन करना शुरु किया.