* मलेरिया विभाग ने भेजा सैंपल
* आज शाम तक मिलेगी रिपोर्ट
अमरावती /दि.12– इस समय पूरा शहर डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी किटकजन्य बीमारियों के प्रकोप से जुझ रहा है. इसी बीच नई बस्ती बडनेरा के झुलेलाल नगर में रहने वाली 5 वार्षीय मासूम बच्ची की तेज बुखार के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. उक्त बच्ची डेंगू संदेहित मरीज रहने के चलते मलेरिया विभाग ने उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए यवतमाल की प्रयोगशाला में भिजवाया है. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार यानि आज शाम तक प्राप्त होगी.
जानकारी के मुताबिक नई बस्ती बडनेरा में राजेश्वरी युनियन हाईस्कूल के पास झुलेलाल नगर निवासी 5 वर्षीय बच्ची की तबीयत विगत कुछ दिनों से खराब चल रही थी और उसे तेज बुखार था. ऐसे में उसके परिजनों द्बारा उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान विगत शनिवार 9 सितंबर को उक्त बच्ची की मौत हो गई. उक्त बच्ची को डेंगू रहने का संदेह होने के चलते उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजे जाने की जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शरद जोगी द्बारा दी गई है.