सूची के अनुसार होगा वितरण
अमरावती -दि.20 जिला परिषद समाज कल्याण विभाग को अंतरजातीय विवाह करने वाले युगलों को 50-50 हजार रुपए अनुदान देने की योजना का 1 करोड का फंड प्राप्त हुआ है. ऐसे ही आगे 600 युगलों के फंड के लिए ब्यौरा भेजा गया है. वह फंड भी जल्द प्राप्त होने की आशा है. ऐसी जानकारी समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मंगला देशमुख पाटील ने आज दोहपर दी. उन्होंने बताया कि, अनुदान का वितरण शुरु हो गया है. सूची के मुताबिक यह वितरण होगा. पहले दिन का क्रम होगा, उन्हें पहले अनुदान दिया जाएगा.
* 2019 से अटके
अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने सरकार ने अनुदान योजना की घोषणा और क्रियान्वयन शुरु किया था. युगलों को 50 हजार रुपए दिये जाते. 2019 से अनुदान प्रलंबित था. अब लगभग 200 युगलों के 1 करोड रुपए विभाग को मिले है. जिसका वितरण शुरु हो गया है. विभाग का कहना है कि, अनेक लाभार्थियों से संपर्क नहीं हो पा रहा. ऐसे में वे लाभार्थी अपने कागजात प्रस्तुत कर समाज कल्याण विभाग से अनुदान ले सकते हैं. फिलहाल 30 जनवरी से 24 दिसंबर 2019 के दौरान प्रस्ताव देने वाले लाभार्थियों को अनुदान का चेक दिया जा रहा है. उसके लिए डोमसाइल प्रमाणपत्र और जाती प्रमाणपत्र, विवाह का प्रमाणपत्र, टीसी अथवा बोनाफाइड प्रमाणपत्र की सत्य प्रति देना आवश्यक है. अभी भी लगभग 600 कपल्स का अनुदान प्रलंबित रहने की जानकारी हैं.