अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिवाली के अवसर पर अमरावती-पुणे मार्ग पर 50 अतिरिक्त एसटी बस दौडेगी

यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

* एसटी महामंडल का नियोजन
अमरावती/दि. 21 – दिवाली के अवकाश का आनंद एसटी यात्रियों को मिलने के लिए पुणे से अमरावती की तरफ आनेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बस का नियोजन एसटी महामंडल की तरफ से किया गया है. पुणे से आने के लिए 27 से 31 अक्तूबर और अमरावती से पुणे जाने के लिए 3 से 10 नवंबर के दौरान 50 अतिरिक्त बस छोडी जानेवाली है. इन बसों की 100 फेरी होगी.
हर वर्ष दिपावली में भारी मात्रा में यात्रियों की भीड होती है. इसमें पुणे जिले में शिक्षा के लिए गए विद्यार्थियों सहित काम निमित्त नौकरी पर रहे यात्रियों की संख्या अधिक रहने से वे दिवाली के अवसर पर अपने गांव की तरफ लौटते है. लेकिन निजी बस संचालक इसका फायदा उठाते हुए मनमाने तरीके से किराया वसूल कर उन्हें लूटते है. ऐसे यात्रियों को सुविधा देने के लिए हर वर्ष एसटी महामंडल की तरफ से अमरावती-पुणे मार्ग पर अतिरिक्त बसेस छोडी जाती है. पिछले वर्ष इस मार्ग पर 45 अतिरिक्त बस छोडी गई थी. इस बार यात्रियों की मांग को देखते हुए पुणे से अमरावती के लिए 50 अतिरिक्त बस का नियोजन एसटी महामंडल की तरफ से किया गया है. पुणे के कँटोनमेंट बोर्ड मैदान खडकी से 27 से 31 अक्तूबर के दौरान अमरावती के लिए एसटी बस रवाना होगी तथा अमरावती से 3 से 10 नवंबर तक पुणे के लिए 50 अतिरिक्त बस छोडी जाएगी. इसके अलावा यवतमाल, अकोला, वर्धा, चंद्रपुर, वाशिम से भी यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बस छोडी जानेवाली है. इसके लिए ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा दी गई है. अब तक 21 बस का पुणे से अमरावती के लिए बुकिंग किया गया है. इस कारण यात्रियों को ऑनलाइन आरक्षण करने का आवाहन विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने किया है.

* इस तरह कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
शिवशाही और साधारण बस की पुणे व अमरावती से ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा एसटी महामंडल की तरफ से की गई है. ऑनलाइन बुकिंग रेड बस तथा ऍप्स व राज्य परिवहन विभाग की वेबसाईट पर जाकर की जा सकती है. इसके लिए सांकेतिक कोड दिया गया है. पुणे के लिए पीसीएमटी व अमरावती के लिए एएमटी कोड का इस्तेमाल करते आ सकेगा.

* आरक्षित बस का किराया
सामान्य बस का किराया 875 रुपए और शिवशाही बस का किराया 1285 रुपए निश्चित किया गया है. इस कारण यात्रियों को दिवाली के अवसर पर अमरावती से पुणे और पुणे से अमरावती आने के लिए काफी सुविधा होनेवाली है.

Related Articles

Back to top button