अमरावती

50 बैग किया गया रक्त संकलन

स्वर्गीय सुरेश देउलकर स्मृति पर आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – महात्मा गांधी जयंती उपलक्ष्य में स्वर्गीय सुरेशराव देउलकर की स्मृति प्रित्यर्थ शनिवार को डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में इंडियन अकादमी ऑफ पीडीयाट्रीक शाखा व्दारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ. ए.टी.देशमुख ने की. इस अवसर पर विभाग प्रमुख डॉ.आर.आर.सोनी, डॉ.जयंत पांढरीकर, डॉ.राजेश बुब, डॉ.अपूर्व काले, डॉ.करण हंतोडकर, डॉ.कुलदीप आखरे, संजय वाटाणे, संदीप गांवडे, एड.रमेश भोयर, निलेश जामठे उपस्थित थे. रक्तदान शिविर में 50 बैग रक्त संकलन किया गया. पीडीएमसी की ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संकलन का कार्य किया. प्रस्ताविक चेतन देउलकर ने किया. आभार तेजस देउलकर ने माना. कार्यक्रम में उमेश उदापुरकर, रमेश वानरे, गजानन वानरे, विजय खंडारे, जगदेव रेवस्कर आदि उपस्थित थे.

Back to top button