जिला अस्पताल परिसर में 50 बिस्तरों वाली आईसीयू इमारत
निर्माण कार्य हुआ शुरु, नए साल में होगी तैयार
* कई वर्षों से की जा रही थी मांग
अमरावती/दि.2-जिला अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों की संख्या को देखते हुए यहां पर आईसीयू विभाग में बिस्तरों की संख्या बढाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी. अस्पताल प्रशासन ने भी इसके लिए प्रयास किया था. इसलिए इर्विन में 50 बिस्तरों वाली आईसीयू इमारत मंजूर की थी. इस इमारत का निर्माणकार्य शुरु हो चुका है. इस आईसीयू इमारत में हर बीमारी के लिए अलग-अलग आईसीयू विभाग रहेगा. नव वर्ष में यह इमारत मरीजों के लिए बनकर तैयार होगी. इस इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है.
इस इमारत के निर्माणकार्य के लिए अस्पताल परिसर के कर्मचारियों का पुराना निवासस्थान, आहार विभाग, तथा स्टोरेज रुम का समावेश है. इसी स्थान पर यह इमारत तैयार हो रही है. इर्विन में सैकडों मरीज इलाज कराने आते है. इसमें कई गंभीर मरीजों को आईसीयू की जरूरत होती है. परंतु अस्पताल में केवल 6 बेड आईसीयू विभाग में होने से कई गंभीर मरीजों को समय पर आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं होता. जिसके कारण उन्हें नागपुर रेफर किया जाता है. इसलिए इर्विन में ही मरीजों को उपचार मिलें, इसके लिए आईसीयू बेड की संख्या बढाने की मांग की जा रही थी. इस मांग के तहत अस्पताल प्रशासन ने आईसीयू बेड बढाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था.
* प्रसुति विभाग का काम अंतिम चरण में
इर्विन की इमारत सात साल के लिए जीएमसी प्रशासन के कब्जे में गई है. इसलिए यहां 20 बेड वाले आईसीयू विभाग का काम शुरु है. वॉर्ड नंबर 8 में यह 20 बेड वाला विभाग है. तथा यहां पर 50 बेड की सुविधा वाले स्त्री प्रसुति व बाल रोग विभाग का भी नए से निर्माण किया जा रहा है. जिसका काम अंतिम चरण में है.
सुपर में हायग्रेड कार्डियाक कैथ लैब
सुपर स्पेशालिटी में एक माह में दूसरी हायग्रेड कार्डियाक कैथ लैब शुरु होगी. इसलिए जिले के ह्दयरोगियों को अब बाहर जाना नहीं पडेगा. इस लैब के लिए राज्य सरकार ने 15 करोड रुपए की निधि मंजूर की है. मंजूरी का पत्र सुपर स्पेशालिटी अमरावती को भेजा है. पेसमेकर, इम्लांट, एंजिओप्लास्टी, एंजिओग्राफी, हायग्रेड कार्डियाक कैथ लैब में होने से जिले के अथवा अस्पताल में आने वाले किसी भी हार्ट पेशंट को नागपुर, पुणे, मुंबई रेफर करना नहीं पडेगा.
जल्द पूरा होगा काम
नए साल में जिले में और भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी. इर्विन अस्पताल परिसर में 50 बिस्तरों की स्वतंत्र आईसीयू इमारत तथा 50 बिस्तरों की सुविधा वाला स्त्री प्रसुति विभाग सहित 20 बिस्तरों का आईसीयू विभाग का निर्माण किया जा रहा है. जिसका काम जल्द ही पूरा होगा.
-डॉ. दिलीप सौंदले, जिला शल्य चिकित्सक