अमरावतीमहाराष्ट्र

तहसीलदार के छापे में 50 ब्रास अवैध रेती जब्त

अमरावती /दि.10– जिले के चांदुर बाजार के तहसीलदार रामदास शेलके को शनिवार की देर रात मिली जानकारी के आधार पर राजस्व अधिकारी प्रफुल डवरे, मोहन पाखरे, हरीश तलकित के दल ने तामसवाडी में छापा मारकर 50 ब्रास अवैध रेती का माल जब्त कर लिया. यह पूरा माल पुलिस पाटिल के कब्जे में दिया गया है. तडके 3.30 बजे अवैध रेती का यातायात करते समय ट्रैक्टर पकडा गया और उसे आसेगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Back to top button