अमरावती

तेली समाज के परिचय सम्मेलन में ५० उम्मीदवारों ने दिया परिचय

विवाह बंधन परिचय पुस्तिका विमोचन

अमरावती /दि. ६-तेली समाज का राज्यस्तरीय सर्व शाखीय उपवर-वध्ाू परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार ५ फरवरी को मोर्शी रोड स्थित शिवाजी सभागृह में किया गया. श्री संताजी समाज विकास संस्था की ओर से आयोजित परिचय सम्मेलन में ५० से अधिक उपवर-वध्ाु ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया. सम्मेलन दौरान ६२० उपवर-वध्ाुओं का परिचय देनेवाली पुस्तिका विवाह बंधन का विमोचन गणमान्यों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में वर्धा के हभप प्रा. डॉ. नारायण निकम, पूर्व महापौर अशोकराव डोंगरे, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित प्रा.संजय आसोले, डॉ.मोनाली ढोले, डॉ.रंजना बनारसे, अनंतराव बिजवे, दामोधरराव मोगरकर, अविनाश राजगुरे, श्रीरामपंत सुखसोहले, अविनाश टाके, प्राचार्य श्रीरंग माथुरकर, अशोक हांडे, किशोर गुल्हाने, राजू गुल्हाने, गजानन गुल्हाने, शंकर श्रीराव, आतिश शिरभाते, हर्षल काले सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. सर्वप्रथम संताजी महाराज की प्रतिमा का पूजन, आरती और स्वागीत के पश्चात सम्मेलन की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का संचालन मध्ाुकरराव शिंदे ने रखी. संचालन प्रा.डॉ.अनूप शिरभाते, मिलींद शिरभाते और मनिषा गुल्हाने ने किया. सम्मेलन को सफल बनाने मुख्य आयोजक प्रा.संजय आसोले, नंदकिशोर शिरभाते, मिलींद शिरभाते, डॉ.अनूप शिरभाते, विलास शिरभाते, प्रा.सुनील जयसिंगपुरे सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button