तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में सडक निर्मिती के 50 करोड निधि मंजूर
विधायक राजेश वानखडे के सार्थक प्रयास

* मंत्री गडकरी एवं सीएम फडणवीस का आभार माना
अमरावती/दि.3-केंद्रीय सडक निधि अंतर्गत वर्ष 2024 -25 में मंजूर किए गए प्रकल्पों से तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में सडक निर्मिती के लिए 50 करोड रुपए की निधि मंजूर करवाने विधायक राजेश वानखडे को सफलता मिली है. इसमें प्रमुखता से तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की कुल तीन सडकों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. उपरोक्त निधि मंजूर करने पर विधायक राजेश वानखडे ने केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त किया है.
संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए लगातार प्रयास कर सडक विकास के लिए बडे पैमाने पर निधि की मंजूरी के लिए प्रतिबद्ध होने की बात विधायक वानखडे ने कही. तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे के लगतार प्रयासों से तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सडकों की मरम्मत का कार्य करने केंद्रीय सडक निधि अंतर्गत 50 करोड रुपए निधि हाल ही में केंद्रीय मंत्री गडकरी की ओर से मंजूर कराने सफलता मिली है. मंत्री गडकरी की पहल से महाराष्ट्र के 130 रास्ते सुधार प्रकल्पों के 1994 करोड निधि हेतु प्रशासकीय मंजुरात दी गई है. इसमें तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 50 करोड निधि अंतर्गत नेरपिंगलाई से पिंगलाई गड सडक का निर्माण कार्य 10 करोड, एनएच-6 वरखेड मारडा जहागीरपुर अंजनसिंगी सडक सुधार कार्य – 15 करोड रु. 3) राज्य मार्ग – 47 से वलगांव- रेवसा – कठोरा सेे नांदगाव पेठ एनएच तक सडक मरम्मत कार्य-25 करोड इन मुख्य मार्गों का कार्य किया जाएगा. इससे नागरिकों को काफी सुविधा होगी. बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विविध योजना का जायजा लेकर आगे भी बडे पैमाने पर निश्चित ही निधि मंजूर कराने के लिए सार्थक प्रयास करेंगे, ऐसा विधायक राजेश वानखडे ने कहा. इस समय उन्होंने केंद्रीय सडक विकास मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया.