अमरावती

बेलोरा विमानतल के विकास हेतु मिलेंगे 50 करोड रूपये

सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा के प्रयास रहे सफल

  • केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योर्तिरादित्य सिंधिया ने पत्र जारी कर दी जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा सतत किये जाते प्रयासों के चलते केंद्रीय नागरी उड्डयन मंत्री ज्योर्तिरादित्य सिंधिया ने बेलोरा विमानतल के विकास हेतु 50 करोड रूपयों की निधी जारी करने पर सहमति दर्शायी है. इसके संदर्भ में केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय द्वारा सांसद नवनीत राणा को एक पत्र भेजा गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सांसद नवनीत राणा ने बताया कि, इससे पहले बेलोरा विमानतल के विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को 50 करोड रूपयों की निधी वितरित की गई थी. किंतु उसकी वास्तविक कार्य रिपोर्ट तथा उपयोगिता प्रमाणपत्र राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को नहीं दिये जाने की वजह से शेष निधी अटक गई थी. ऐसे में उन्होंने बेलोरा विमानतल से जल्द से जल्द हवाई यातायात शुरू करने के लिए युध्दस्तर पर प्रयास किये और इस संदर्भ में केंद्रीय नागरी उड्डयन मंत्री ज्योर्तिरादित्य सिंधिया के समक्ष निधी उपलब्ध कराने की मांग की. जिसे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बेहद गंभीरता से लेते हुए निधी वितरित किये जाने पर हामी भरी. इस निधी के जरिये बेलोरा विमानतल पर रन-वे, नाईट लैण्डिंग, टर्मिनल बिल्डींग, यात्री आवागमन कक्ष, कैफेटेरिया व पार्किंग आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इस जानकारी के साथ ही सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, चूंकि अब केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय द्वारा 50 करोड रूपयों की निधी मंजूर की गई है, जो इससे पहले जारी हुए 75 करोड रूपयों के खर्च चालान, वास्तविक कार्य रिपोर्ट व उपयोगिता प्रमाणपत्र पेश करने के बाद ही राज्य सरकार के खाते में दिये जायेंगे. ऐसे में राज्य सरकार ने बिना विलंब किये खर्च चालान कार्य रिपोर्ट व उपयोगिता प्रमाणपत्र तुरंत ही केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को प्रस्तुत करना चाहिए. ताकि अगले कामोें के लिए जल्द से जल्द निधी उपलब्ध हो एवं संभागीय मुख्यालय रहनेवाले अमरावती शहर से देश के विभिन्न शहरों के लिए नियमित हवाई उडाने शुरू हो सके.

Related Articles

Back to top button