छत्री तालाब शिव उद्यान के लिए 50 करोड
भाजपा नेे आतीशबाजी व जोरदार नारेबाजी के साथ मनाई शिवजयंती
अमरावती/दि.11– भाजपा की तरफ से छत्री तालाब परिसर में शुक्रवार 10 ंमार्च को जोरदार नारेबाजी व आतीशबाजी के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की तिथि के मुताबिक शिवजयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई.
अब तक छत्री तालाब में केवल छत्री थी. लेकिन अब जल्द ही यहां छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य पुतला निर्मित होनेवाला है. छत्री तालाब परिसर का शिवउद्यान के रुप में सर्वांगिण विकास होनेवाला है. इसके लिए राज्य में उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 50 करोड रुपए का प्रावधान वित्तीय बजट में किया है. अनेको ने छत्री तालाब परिसर में शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित होगा अथवा नहीं इस बाबत संदेह व्यक्त किया था. लेकिन बजट में देवेंद्र फडणवीस ने प्रावधान घओषित कर सभी संदेह को विराम लगा दिया है. पिछले वर्ष छत्री तालाब में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य पुतला स्थापित करने का संकल्प कर जलपूजन किया गया था. इश वर्ष यहां बडे उत्साह के साथ शिवजयंती समारोह मनाया गया. आगामी शिवजयंती तक इस शिवउद्यान में नियोजित अधिकांश काम शुरू हुए दिखाई देंगे, ऐसा विश्वास भाजपा नेता तुषार भारतीय ने जताया है. शुक्रवार को यहां जोरदार आतीशबाजी कर शिवजयंती मनाई गई. तुषार भारतीय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने केवल छत्री तालाब के लिए ही नहीं बल्कि वडाली तालाब, शिवटेकडी, भिमटेकडी के विकास के लिए भी निधि दी है. इस कारण सभी समाज के लोग उनके आभारी है. आगामी चुनाव में जिले का सांसद, शहर के दोनों विधायक, मनपा की सत्ता भाजपा की ही रहेंगी, ऐसा विश्वास भी तुषार भारतीय ने व्यक्त किया. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी जयंत डेहनकर, संध्या टिकले, ललीत समदुरकर, राधा कुरील, रश्मी नावंदर, शिरीष रासने, बादल कुलकर्णी, रिता मोकलकर, श्रद्धा गहलोत, लवीना हर्षे समेत भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व शिवभक्त नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.