* जनवरी शॉपिंग का सुनहरा मौका
अमरावती/दि. 7 – बडनेरा रोड स्थित तापडिया सिटी सेंटर मॉल में जनवरी शॉपिंग का सुनहरा अवसर उपलब्ध किया गया है. 10, 11, 12 जनवरी को तीन दिन मॉल के चुनिंदा और प्रतिष्ठित ब्रांडस् पर 50 प्रतिशत फ्लैट डिस्काऊंट दिया जाएगा. यह घोषणा करते हुए बताया गया कि, तीन दिन प्रत्येक शॉपिंग लवर के लिए बढीया अनुभव लेकर यह ऑफर आया है.
मॉल प्रबंधकों ने बताया कि, 50 प्रतिशत फ्लैट छूट के साथ ही अन्य आकर्षक उपहार भी तैयार किए है. जिसके अनुसार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे हर घंटे अधिक शॉपिंग करनेवाले ग्राहक कों एक शानदार फ्री गिफ़्ट मिलेगा. स्पेशल टाइम स्लॉट को मिस न करने का आवाहन भी किया गया है.
मॉल में शॉपिंग को और रोचक बनाते हुए 2999 या उससे अधिक की खरीदी पर आईफोन 16 और अन्य शानदार प्राइजेस जीतने का अवसर मिलने का दावा किया गया है. इस खास मौके का फायदा उठाने और बेहतरीन सौदे और इनाम दोनों ही हासिल करने का आग्रह किया गया है. शॉपिंग लिस्ट बनाकर ऑफर्स का फायदा उठाने एवं अपनी शॉपिंग को यादगार बनाने का आवाहन किया गया है. अधिक जानकारी के लिए मॉल विजिट कर सकते हैं. उसी प्रकार टीसीसी के सोशल मीडिया पेजेस भी देख सकते हैं.