अमरावतीमहाराष्ट्र

राकेश मार्केटिंग में ब्रांडेड वस्तुओं पर 50 प्रतिशत छूट

विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में ऑफर

अमरावती/दि. 8– स्थानीय बच्छराज प्लॉट स्थित राकेश मार्केटिंग में विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का सम्मान करते हुए ब्रांडेड वस्तुओं पर उन्हें 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है. 6 से 12 मार्च के दौरान सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तका यह योजना चलाई जा रही है. राकेश मार्केटिंग द्बारा यह योजना पिछले वर्ष भी चलाई थी. जिसमें महिलाओं ने भारी प्रतिसाद दिया था. जिसके चलते इस साल भी महिलाओं का विशेष सम्मान करते हुए यह योजना शुरू की गई है.
महिलाओं को प्रतिष्ठान में प्रमुख रूप से सेलो बजाज, महाराजा, व्हाईट लाइन, मोर्फी रिचर्ड, ऑरपॅट, निर्लेप, हॉकिन्स, बर्गनर, अरिस्टो, प्रेस्टीज, ओसियन, प्रीथि आदि नामांकित कंपनियों की गृहपयोगी वस्तुओं पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है. ऑनलाइन की तुलना में सस्ते दाम में यहां गृहपयोगी वस्तुएं मिलेगी, ऐसा विश्वास संचालक राजेश बिहाणी व सुमित हेडा ने व्यक्त किया है. पिछले 25 सालों से शहरवासियों की सेवा में समर्पित राकेश मार्केटंग में पुराना तांबा,पीतल आदि की मोड देकर उसके बदले नई वस्तु लेने की सुविधा उपलब्ध है.
हर समय राकेश मार्केटिंग में ग्राहकों के लिए नये- नये उत्पादन प्रस्तुत किए जाते हैं. इस बार यहां शुध्द प्रमाणित कांसे का डीनर सेट और कुकवेअर की संपूर्ण रेंज यहां उपलब्ध है. बर्गनर स्लो कुकर, सुंदर क्रॉकरी व ग्लास उत्पादनों विशाल रेंज ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. यहां एक ही छत के नीचे संपूर्ण गृहपयोगी वस्तुएं उपलब्ध हैं. जिसमें प्रमुख रूप से क्रॉकरी , स्टील, तांबे, पीतल, थर्मोविअर, किचन अप्लायसेंस, प्लास्टिक हाउस ओल्ड व गिफ्ट के साथ विवाह समारोह में लगनेवाला संपूर्ण पूजा साहित्य, पीतल व तांबे की आकर्षक मूर्तिया, समई किफायती दामों में उपलब्ध है. यह ऑफर 12 मार्च तक चलेगी. विश्व महिला दिवस पर दी जा रही. इस विशेष ऑफर का लाभ लेने का आवाहन संचालको द्बारा किया गया है.

Back to top button