पुलिस भरती के लिए जबर्दस्त उत्सुकता, इच्छूक मैदान पर बहा रहे पसीना
अमरावती -/दि.9 राज्य में 18 हजार पुलिस सिपाही व पुलिस चालक पद के लिए अब तक करीब 11 लाख 80 हजार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके है. विगत मंगलवार तक मिले इन आवेदनों को देखते हुए कहा जा सकता है कि, हर एक पद के लिए करीब 65 उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा है. वहीं तकनीकी दिक्कतों के चलते हजारों विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके थे. ऐसे में उन्हें आवेदन करने हेतु 15 दिनाेंं का समय बढाकर दिया गया. ऐसे में अब 15 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे. जिसके चलते निश्चित रुप से हर एक पद के लिए दावेदारों की संख्या और स्पर्धा बढेगी. बता दें कि, अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस की आस्थापना में 156 पुलिस सिपाही व 41 चालक ऐसे कुल 197 पदों के लिए भरती की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही अमरावती शहर पुलिस की आस्थापना में कुल 41 पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए है. ग्रामीण पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस सिपाही व चालक सिपाही के कुल 197 पदों हेतु विगत 2 दिसंबर तक 9 हजार 346 आवेदन प्राप्त हो चुके है. जिसके तहत इस समय हर एक पद के लिए करीब 50 प्रत्याशी मैदान में है, ऐसा कहा जा सकता है. वहीं आगामी 15 दिसंबर तक दी गई समयावृद्धि के चलते कुल आवेदनों की संख्या 13 से 14 हजार के आसपास पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
आवेदन करने में ऑनलाइन की दिक्कतें
पुलिस भरती हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय कई तकनीकी दिक्कते भी सामने आई. जिसके चलते सर्वर धीमा रहने या सर्वर डाउन होने जैसी तकनीकी दिक्कतों के चलते कई इच्छूक आवेदन ही नहीं कर सके. इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार ने आवेदन करने हेतु समयावृद्धि देने का निर्णय लिया.
केवल 10 फीसद महिलाओं के आवेदन
पुलिस भरती प्रक्रिया के तहत अब तक प्राप्त कुल आवेदनों में से केवल 9 से 10 फीसद आवेदन ही महिला उम्मीदवारों की ओर से आए है. जबकि इन दिनों पुलिस दल में महिलाओं का प्रतिशत बढ रहा है.
15 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन
इससे पहले पुलिस पद भरती हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी. परंतु उस समय ऑनलाइन आवेदन भरने में हुई दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए राज्य के गृह विभाग ने आवेदन करने हेतु 15 दिन की समयावृद्धि देने का निर्णय लिया. ऐसे में अब 15 दिसंबर तक इच्छूकों द्बारा आवेदन किए जा सकेंगे.
अच्छा प्रतिसाद मिल रहा
अमरावती ग्रामीण पुलिस विभाग में कुल 197 पदों हेतु भरती प्रक्रिया चलाई जा रही है. इस समय एक पद के लिए 50 आवेदन का अनुपात दिखाई दे रहा है. जिसका सीधा मतलब है कि, जिले के ग्रामीण इलाकों से इस भरती प्रक्रिया को अच्छा-खासा प्रतिसाद मिल रहा है.
अविनाश बारगल,
पुलिस अधीक्षक,
जिला ग्रामीण पुलिस.