अमरावती

कोविड योध्दा उषाताई पुंड के परिवार को 50 लाख की मदत

सरकार कोरोना योध्दा के साथ खंबीरता से खडी- पालकमंत्री

अमरावती/दि.15 – कोरोना विरुध्द की लडाई में आंगणवाडी सेविकाओं का योगदान काफी बडा है. अपने प्राणों की बाजी लगाकर पिछले एक साल से लढवय्या वृत्ति से सेविकाएं कार्यरत है. इसी लडाई में शहीद हुई उषाताई पुंड का देश के लिए व समाज के लिए योगदान अनमोल है. सरकार कोरोना योध्दाओं के साथ खंबीरता से खडी है, इस आशय का प्रतिपादन पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने किया.
कोरोना प्रतिबंधक उपायो पर अमल के लिए कार्यरत कोविड योध्दा रामा निवासी दिवंगत आंगणवाडी सेविका उषाताई पुंड के परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए की मदत पालकमंत्री के हस्ते चेक व्दारा की गई. इस समय वह बोल रही थी. इस अवसर पर पालकमंत्री ने दिवंगत उषाताई पुंड की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया. इस समय पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर ने पुंड परिवार का सांत्वन कर उन्हें राहत दी. पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर ने कहा कि आशा व आंगणवाडी सेविकाओं ने कोरोना काल में मोैलिक योगदान दिया है और आज भी दे रही है. शासन उनके साथ खंबीरता से खडा है. पुंड का यह योगदान कभी भी भुलीया नहीं जाएगा. मैं स्वयं भी एक परिवार के सदस्य के रुप में इन सभी के साथ रहुंगी. एकात्मिक बालिवकास योजना में कोरोना काल में सेवारत आंगणवाडी सेविका, मिनी आंगणवाडी सेविका का निधन हुआ तो उन्हें सहायता की जाती है. इस दौरान शहीद हुए सभी सेविकाओं के परिवार को मदत दी जाएगी, ऐसा भी उन्होंने बताया. इस समय उन्होंने उपस्थित आशा सेविका, पर्यवेक्षक आदि के साथ संवाद साधा.

Related Articles

Back to top button