अमरावती

बेरोजगारों को उद्योग के लिए दिया जा रहा 50 लाख रुपए का कर्ज

अण्णासाहेब पाटिल आर्थिक पिछडा विकास महामंडल योजना

अमरावती/दि.23– राज्य सरकर की विविध महामंडल द्वारा बेरोजगारों को व्यवसाय के लिए वित्त सहायता दी जाती है. इसके तहत अण्णासाहेब पाटिल आर्थिक पिछडा विकास महामंडल की ओर से मराठा समाज के आर्थिक दृष्टि से दुर्बल समूह के लिए 50 लाख रुपए तक कर्ज दिया जा रहा है. इसका ब्याज सरकार भर रही है. विगत 11 महिने में जिले में 3 हजार युवाओं ने इस योजना के लाभ के लिए आवेदन किया है. आवेदन मंजूरी की प्रक्रिया शुरु की गई है. कई युवाओं के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं रहती. ऐसे समय सरकार की ओर से मदद मिलने के लिए प्रयास किया जाता है. आर्थिक दुर्बल समूह के युवाओं को इस मंडल की ओर से बिना ब्याज के कर्ज दिया जाता है.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक दृष्टि से दुर्बल समूह के विकास के लिए वर्ष 1998 में अण्णासाहेब पाटिल आर्थिक पिछडा विकास महामंडल की स्थापना की गई. आर्थिक रूप से दुर्बल समूह का विकास करना, व्यवसाय, स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना, यह महामंडल स्थापना करने का उद्देश्य है. महामंडल द्वारा व्यक्तिगत कर्ज ब्याज पुनर्भुगतान योजना, गट कर्ज ब्याज पुनर्भुगतान कर्ज योजना यह योजना चलाई जाती है. मराठा समाज के युवक-युवति इस योजना का लाभ लेकर उद्योग शुरु कर सकते है. व्यक्तिगत कर्ज योजना का लाभ 50 साल आयु के पुरूष व महिलाओं को ही मिलेगा. तथा परिवार की वार्षिक आय 8 लाख के भीतर होना जरूरी है. तथा समूह कर्ज इस योजना में भी वार्षिक आय की सीमा और आयुसीमा समान है, किंतु उम्र की शर्त कृषि व पारंपरिक व्यवसाय करने वाले महिला बचत समूह व कंपनी को और कंपनी कानून अंतर्गत स्थापना किए एफपीओ व दिव्यांग समूह को लागू नहीं रहेगा.

Related Articles

Back to top button