अमरावती/ दि.8 – बिजली चोरी रोकने के लिए महावितरण व्दारा चलाये जा रहे अभियान में कंपनी को सभी जोन से 230 फीडर में कार्रवाई करने में ज्यादा सफलता मिली है. केवल 3 माह में 50 लाख युनिट बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ, ऐसी जानकारी महावितरण के अध्यक्ष तथा व्यवस्थापकिय संचालक विजय सिंघल ने दी.
जानकारी के अनुसार महावितरण व्दारा सभी फीडर पर सभी ग्राहकों का पंजीयन कराया जाता है. फीडर से दी गई बिजली संबंधित ग्राहक पर भी उसी पंजीयन पर बिजली इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाती है. महाविरतण ने अत्याधुनिक यंत्र का उपयोग करते हुए जो उनमें से सबसे अधिक फीडर में से बिजली चोरी की घटना आते ही जांच पडताल करने के बाद चौकाने वाली जानकारियां सामने आयी है. जिसमें कुछ ग्राहकों व्दारा मीटर में हेराफेरी कर बिजली चुराई थी. कार्यकारी अभियंता व उपविभागीय अधिकारी को निश्चित किये गए जोन फीडर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. कुछ जगहों पर 50 से 70 प्रतिशत तक की बिजली कमी होने की जानकारी प्राप्त हो रही थी. पहले ही माह में चलाए गए अभियान में 50 लाख युनिट बिजली चोरी रोकने के लिए महावितरण के अध्यक्ष विजय सिंघल ने अपने सभी अधिकारी व कर्मचारियों का अभिनंदन किया. साथ ही कार्रवाई शुरु रखने के निर्देश दिये है.