पुलिस पाटिलों का ५० लाख बीमा योजना में समाविष्ट करें
राज्यमंत्री बच्चू कडू को दिया गया निवेदन
चांदुर बाजार प्रतिनिधि/दि.१२ – पुलिस पाटिलों के परिवारों को ५० लाख रूपये का बीमा घोषित करने के साथ ही बकाया मानधन का वितरण करने की मांग को लेकर आज महाराष्ट्र राज्य पुलिस पाटिल एसोसिएशन की ओर से जिलाध्यक्ष राहुल उके पाटिल के नेतृत्व में राज्यमंत्री बच्चू कडू (Minister State Bachchu Kadu) को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि राज्य में लॉकडाऊन के दौर में भी पुलिस पाटिल अपनी सेवाएं बखूबी से दे रहे है. राज्य के पुलिस पाटिल कोरोना आपदा प्रबंधन समिति सचिव के रूप में गांवस्तर पर काम करते है. गांव में कानून व सुरक्षा बरकरार रखने के अलावा सरकार की विविध योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी पूर्वक काम करते है. इसलिए पुलिस पाटिलों को बीमा सुरक्षा का लाभ दिया जाए. इसके अलावा बीते ३ से ४ महिनों से प्रलंबित मानधन देने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय पुलिस पाटिल संगठन के अतुल ठाकरे पाटिल, दयाराम तायडे, दीपक डवरे, शशिकांत लंगोटे, प्रवीण गायकी, स्वप्निल पचारे, पंजाबराव गजबे, नारायण ढवले, उमेश ठाकरे, सतीश पाटिल काले, विकास ठाकरे, वनिता रामटेके, संगीता मोहोड, अनिता बोकडे, स्मिता फुके, सुषमा वानखडे, मोनिका भुयार, शुभांगी मानकर आदि पुलिस पाटिल मौजूद थे.