अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर के और 50 उद्यान मनपा द्वारा सौंपे जाएंगे ठेकेदारों को

एक पखवाडे में निविदा प्रक्रिया

* देखरेख के लिए सालाना दिया जाएगा 2.23 लाख रुपए का अनुदान
अमरावती/दि.14– शहर में अमरावती महानगर पालिका अंतर्गत कुल 204 बगीचे है. यह सभी सुस्थिति में है. वर्तमान में शहर के 56 बगीचों की देखरेख ठेकेदारों के माध्यम से की जा रही है. प्रत्येक बगीचे के देखरेख के लिए 2.23 लाख रुपए सालाना अनुदान दिया जाता है. शेष 148 बगीचों की देखरेख मनपा का उद्यान विभाग कर रहा है. इनमें से 50 बगीचों की देखरेख का टेंडर निकालने की तैयारी मनपा के उद्यान विभाग ने कर ली है. संभवता इसी महिने के अंत में यह टेंडर जारी किए जाएंगे, ऐसा उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी ने बताया.
वर्तमान में मनपा का उद्यान विभाग जिन 148 बगीचों की देखरेख कर रहा है. उन बगीचों की देखभाल में 87 मजदूर कार्यरत है. इनमें से 10 मजदूर थ्रेशर, ट्रक, हैंड कटर, ट्रक, ट्रैक्टर पर सेवा देते है. शेष मजदूरों को बगीचों की दैनिक देखभाल और मरम्मत में नियुक्त किया गया है. इन्हीं मजदूरों से ही शहर के डिवाइडर भी साफ करवाए जाते है. मजदूरों की कम संख्या के कारण बगीचों में पूर्ण क्षमता से काम नहीं होता. इसलिए इनमें से आधा भार कम करने का नियोजन उद्यान विभाग ने कर लिया है. जिसके तहत और 50 बगीचे ठेकेदारों को सौंपने की तैयारी की गई है.

Back to top button