अमरावती

विभिन्न धार्मिक स्थानों के लिए 50 लोगों का जत्था रवाना

हनुमान प्रसाद अग्रवाल दंपत्ति ने दिखाई हरी झंडी

अमरावती / दि. 19– अमरावती से खंडवा के दादाजी धुनीवाले ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित अन्य विभिन्न धार्मिक स्थानों के लिए 50 भक्तों का जत्था रवाना हुआ है. पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू के मार्गदर्शन में यह जत्था रवाना हुआ. सबसे पहले पूजन कर हनुमान प्रसाद अग्रवाल व उनकी पत्नी ने इस जत्थे के हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर खासतौर पर विश्व हिंदू परिषद के अनिल साहू, रवि साहू, दिनेश साहू, बैजनाथ केसरवानी, सुरेशचंद्र मुरारी, जुगलकिशोर पटेरिया, कौसिक अग्रवाल मौजूद थे. यह जत्था अमरावती से खंडवा के दादाजी धुनीवाले ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, उज्जैन के महाकालेश्वर, आगरा का ताजमहल, वृंदावन के बांकेबिहारी के दर्शन, मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, गोवर्धन पर्वत,बरसाना के राधाजी मंदिर, शुक्रताल का पहला भागवत का स्थान, हरिद्वार में गंगा स्नान, व मंदिरों के दर्शन, ऋषिकेश का लक्ष्मण झुला, अमृतसर का गोल्डन टेंपल, बाघा बॉर्डर, वैष्णव देवी दर्शन, कांगडादेवी के दर्शन, ज्वालादेवी के दर्शन, कुरुक्षेत्र के महाभारत युद्ध भूमि, भारत की राजधानी, छतरपुर के बागेश्वर धाम, सिहोर के बागेश्वर मंदिर होते हुए जत्था अमरावती पहुंचेगा. इस समय भातर साहू, रमेश साहू, रामेश्वर गढवाले, लक्ष्मी गढवाले, रमेश गुप्ता, ममता गुप्ता, महेश साहू, हेमलता साहू, नीना गुप्ता, ज्योती गुप्ता, गीता गुप्ता, ज्योति बिजोरे, विजय पटेरिया, नंदा पटेरिया, आशा तिवारी, रश्मि तिवारी, विजय गुप्ता, कांता गुप्ता, शुभद्रा गुप्ता, लक्ष्मी देवभ्राता, सरोज गुप्ता, कुसूम साहू, विमला गुप्ता, मनीष गुप्ता, अशोक साहू, अशोक गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, मनकीबाई पटेरिया, रत्ना तिवारी, कीर्ति साहू, आरती गुप्ता, विमला साहू, साक्षी चिखलकर, समृद्धि चिखलकर, किशोर गुप्ता, राजेश मलखान, श्याम ठाकरे, गंगा गुप्ता, पुरणलाल उसरेटे, सुनीता उसरेटे, करोडी चढार, आशा चढार, हेमा श्रीवास आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button