अमरावती

एसटी बसों से 50 प्रतिशत अधिक

निजी बसों के लिए आरटीओ के निर्देश

अमरावती/दि.3– त्योहारों पर निजी बस ऑपरेटर व्दारा की जाती भारी भरकम किराया वृद्धि को इस बार प्रादेशिक परिवहन विभाग ने अंकुश लगा दिया है. एसटी बसों की तुलना में निजी बस चालक केवल 50 प्रतिशत अधिक किराया वसूल सकते हैं. जैसे 100 रुपए एसटी बस का भाडा हो तो, निजी बस 150 रुपए ले सकती है. आरटीओ राजा बागरी ने बताया कि शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी. उसी प्रकार विभाग के उडन दस्ते भी किसी भी निजी बस में चेकिंग कर सकते हैं. अधिक भाडा लेते पकडे जाने पर कार्रवाई होगी.
बागरी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से निजी ट्रैवल संचालकों को सभी निर्देश और नियमों का कडाई से पालन करने कहा गया है. उसी प्रकार यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देने कहा गया है. बस की फिटनेस जांचने कहा गया है. दिवाली उपलक्ष्य यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. यहां से पुणे, मुंबई, औरंगाबाद जाने-आने वालों की अधिक संख्या को देखते हुए उडन दस्ते तैनात किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button