* बढे हुए खाद व बीज के दाम का नहीं हुआ विचार
अमरावती/दि.11 – कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (सीसीईए) ने बुधवार को 2022-23 खरीप के लिए 14 फसलों की एमएसपी निर्धारित की है. एमएसपी की दरें वर्ष 2018-19 की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक रहने का दावा किया जा रहा है, लेकिन प्रत्यक्ष में यह वृद्धि 4.44 से 8.86 प्रतिशत ही रहने से 50 प्रतिशत एमएसपी वृद्धि के नाम पर धोका मिलने की प्रक्रियाएं नाराज किसानों ने व्यक्त की. एमएसपी की घोषणा करते वक्त खाद व बीज के बढे हुए दाम, मजदूरी आदि लागत खर्च पर विचार नहीं किया गया. ऐसा किसानों का कहना है.
विदर्भ में सोयाबीन, कपास व तुअर यह खरीफ की मुख्य फसल है. इस वर्ष 34.46 लाख हेक्टेअर में से 32.39 लाख हेक्टेअर क्षेत्र में खरीफ की बुआई होगी. इनमें से 15.3 लाख हेक्टेअर क्षेत्र पर सोयाबीन व 9.94 लाख हेक्टेेअर क्षेत्र पर कपास की बुआई प्रस्तावित है. 4.34 लाख हेक्टेअर क्षेत्र पर तुअर फसल ली जाएंगी. इस वर्ष घोषित एमएसपी में कपास पर 354 रुपए, सोयाबीन पर 350 रुपए व तुअर के दामों में 300 रुपए की वृद्धि घोषित हुई है. यह वृद्धि अपेक्षा अनुरुप नहीं रहने की प्रतिक्रिया किसान व्यक्त कर रहे है. बाजार में बढती महंगाई की मार बीज, खाद व कृषि साहित्यों पर भी हुई है. उस तुलना में एमएसपी में अधिक वृद्धि की अपेक्षा थी, लेकिन घोषित एमएसपी ने किसानों को नाराज किया है. किसानों की आय दुगनी करने के दावे तो बहुत होते है, लेकिन प्रत्यक्ष में उन पर अमल नहीं होता, यह पीडा किसानों की है.
* एमएसपी वृद्धि का ब्यौरा
फसल लागत खर्च एमएसपी एमएसपी वृद्धि प्रतिशत
रुपए 2021-22 2022-23 रुपए
धान साधारण 1,360 1,940 2,040 100 5.15
धान ग्रेड-ए 1,360 1,960 2,060 100 5.15
जवारी हाईब्रिड 1,977 2,738 2,970 232 8.47
जवारी मालदांडी 1,977 2,758 2,990 232 8.47
बाजरी 1,268 2,250 2,350 100 4.44
नाचणी 2,385 3,377 3,578 201 5.95
मका 1,308 1,870 1,962 92 4.92
तुअर 4,131 6,300 6,600 300 4.76
मूंग 5,167 7,275 7,755 480 6.60
उदड 4,155 6,300 6,600 300 4.76
भूईमूंग 4,113 6,015 6,400 385 6.40
सोयाबीन 2,805 3,950 4,300 350 8.86
तील 5,220 7,307 7,830 523 7.16
जवस 4,858 7,307 7,287 357 5.15
कपास मध्यम 4,053 5,726 6,080 354 6.18
कपास लंबा 4,053 6,025 6,380 355 6.18