अमरावती

शासकीय कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति

मनपा परिसर रहा सूना, जिला परिषद में चहल-पहल

अमरावती/दि.18 – शहर में पिछले पांच दिनों से संचारबंदी के चलते शासकीय कार्यालयों सहीत सभी प्रतिष्ठान बंद है. सोमवार से रुके हुए शासकीय कामों को पूर्ण करने हेतु मौखिक आदेश दिए गए थे. जिसमें कुछ प्रमाण में शासकीय कार्यालय शुरु दिखाई दिए. मनपा परिसर में विरानी दिखाई दी वहीं जिलापरिषद परिसर में चहल-पहल दिखाई दी. कुछ शासकीय कार्यालयों में 50 फीसदी से भी कम कर्मचारियों की संख्या दिखाई दी, तो कुछ कार्यालय परिसर सुनसान नजर आए.
महापालिका, कृषि विभाग, विभागीय आयुक्त कार्यालय, अन्न व औषधी विभाग, भूजल विभाग, वन विभाग, सामाजिक वनीकरण, नगर रचना कार्यालय सुनसान दिखाई दिए. वहीं न्यायालय, जिला परिषद कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय पर भीड दिखाई दी. शहर में पांच दिनों पूर्व हुए हिंसाचार के चलते पुलिस आयुक्त व्दारा संचारबंदी लागू कर दी गई थी.
शासकीय कार्यालय अघोषित बंद कर दिए गए थे. शनिवार व रविवार छूट्टी होने की वजह से अधिकारी व कर्मचारी घर पर ही थे. किंतु सोमवार से शासकीय कार्यालय नियमित शुरु होंगे या नहीं ऐसा संभ्रम निर्माण हुआ. लिखित आदेश नहीं रहने से सोमवार व मंगलवार को शासकीय कार्यालय खुले ही थे किंतु अधिकारी, कर्मचारी न रहने की वजह से बंद की स्थिति थी. जिसकी तुलना मे बुधवार को सुबह 11 बजे से जिला परिषद परिसर में भीड दिखाई दी. जि.प. कार्यालय की यह विशेषता रही कि जिला परिषद में अध्यक्ष से लेकर सीईओ तथा सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.
जिलापरिषद के बाहर भी वाहनोें की कतारे लगी हुई दिखाई दी. जिला परिषद के निर्माण विभाग में भी पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी, निवासी उपजिला अधिकारी, महसूल विभाग के साथ सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे. न्यायालय में भी सभी कामकाज नियमित दिखाई दिए. इसकी तुलना में मनपा परिसर सुनसान रहा कुछ विभागों में अधिकारी ऑफलाइन काम करते हुए दिखाई दिए मात्र पदाधिकारियों के साथ विभाग प्रमुख अनुपस्थित थे. अन्य शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति 50 फीसदी रही.

Related Articles

Back to top button