अमरावती

विवाह का आमिष देकर 50 प्रतिशत अत्याचार

चार महीने में लैंगिक अत्याचार की 21 घटनाएं घटी

अमरावती/दि.19- विगत चार महीने में शहर आयुक्तालय के दस पुलिस थानों के तहत लैंगिक अत्याचार की 21 घटनाएं घटी. उन घटनाओं के मामले में अपराध दर्ज कर शहर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. लेकिन इनमें से आधे से अधिक घटनाएं विवाह का आमिष देने से घटने की बात सामने आयी है. अधिकांश घटनाओं में आरोपी परिचय के ही पाये गए है.
शहर आयुक्तालय में चार महीने में लैंगिक अत्याचार के कुल 21 अपराध दर्ज किए गए. अधिकांश मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही एकतरफा प्रेम, पीछा करना, द्वेष भावना के अपराध दर्ज किये गए. वहीं विवाह का आमिष देकर, विकृति, शारीरिक आकर्षण आदि घटना के मामले दर्ज किए गए.बलात्कार के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाता है. वहीं विनयभंग की घटनाओं के आरोपियों के अत्याचार रोकने के निेर्देश पुलिस आयुक्त ने दिये है.

अत्याचार की अनेक घटनाएं विवाह का आमिष देकर घटती है. महिला, युवतियां इस प्रलोभन में न पड़े. महिला, युवतियों की सुरक्षा के लिए शहर पुलिस कटिबद्ध है. विनयभंग मामले के आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने से आगामी घटना टल सकती है.
– डॉ. आरती सिंह, पुलिस आयुक्त

Related Articles

Back to top button