अमरावतीमुख्य समाचार

पदाधिकारी कक्ष के 50 कर्मियों को अस्पतालों में नियुक्ति

मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर के आदेश

अमरावती/दि.24– अमरावती महानगरपालिका के कार्यकारिणी का कार्यकाल 8 मार्च को पूर्ण हो गया. जिससे मनपा के महापौर, उपमहापौर, सदन नेता, नेता विपक्ष व अलग-अलग गुट नेताओं के कक्षों को बंद कर दिया गया है. जिससे इन विभिन्न कक्षों में कार्यरत 50 कर्मचारियों को पदाधिकारी कक्षों से हटाकर विभिन्न अस्पतालों में नियुक्त किया गया है. गुरुवार को निगमायुक्त डॉ. प्रविण आष्टीकर के आदेश पर यह कार्रवाई की गई.
वर्तमान में सिटी में वैक्सिनेशन को जल्द से जल्द पूर्ण करने के नियोजन पर काम किया जा रहा हैै. जिसके तहत अलग-अलग वैक्सिनेशन टीमें बनाई गई है. इन टीमों में विभिन्न कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई है. वर्तमान में सभी पदाधिकारी के कक्षों को ताले लगे है. जिससे इन कक्षों में कार्यरत सिपाही, वाहन चालक, लिपीक व सुरक्षा रक्षकों को कोई काम नहीं है. जिससे इन सभी को वैक्सिनेशन के काम में लगाया गया है. गुरुवार को निगमायुक्त ने उक्त आदेश पर हस्ताक्षर कर नगर सचिव विभाग अंतर्गत कार्यरत विभिन्न 50 कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में ज्वाइंट होने के आदेश जारी किये.

* इन कर्मचारियों का स्थानांतरण
महानगरपालिका में ठेका पद्धति पर कार्यरत ऑपरेटर आदित्य साखरे, लिपिक हरि झोंबाडे, आकाश मानकर, मयंक यादव, राहुल वानखडे, अखिलेश खडेकार, सुरक्षा रक्षक राजु मंडपे, सुनिल टेंटवार, जीवन अनुडे, सुर्यकांत चोखडे, नंदा चावडे, सागर रोहणकर, प्रविण दाबेराव, संदीप कासलीकर, संजय मतानी, मनोज चढार, रोशन साहु, निलेश देशमुख, आशिष शुक्ला, ऋषिकेश खानझोडे, वैभव फुकटे, रविकांत माहुरे, अमोल सोनोने, चेतन हरणे, फईम इकबाल खान, मयुर रेड्डी, निलेश खेडकर, कपिलेश तिवारी, राहुल चिंचोलकर, दशरथ कापड, मंगेश कडू, सिपाही अविनाश जखले, आकाश गवई, अतुल जड, मोहसीन खान, श्याम मोहोड, सुनिल गोडबोेले, अशोक पेठे, नंदकिशोर खानझोडे, कुशल बोंडे, राजेंद्रसिंह बघेल, सुनिल डहाके, नितेश रंगारी, शुभम वानखडे, ऋषभ खोडस्कर, निलेश पाथरे, अंकित साहु, रजत साहु इन्हें मनपा के विभिन्न 13 स्वास्थ्य केंद्रों द्बारा संचालित वैक्सिनेशन सेंटरों पर नियुक्त किया गया है.

Related Articles

Back to top button