अमरावती

पीडीएमसी अस्पताल को 50 पीपीई कीट भेंट

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नेशनल एसो.ऑफ इंजी. का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नेशनल एसो. ऑफ इंजीनिअर्स अमरावती शाखा की ओर से पीडीएमसी अस्पताल के कोरोना योद्धाओं के लिए बुधवार को 50 पीपीई कीट भेंट स्वरुप दी गई है. इस अवसर पर बीएएएनएई अमरावती शाखा अध्यक्ष तथा पदाधिकारी दिनेश खोने, इंजी. मधुकर मेश्राम, अनिल सावदेकर, मीना मेश्राम, सुरेश दांडगे ने पीडीएमसी अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख को पीपीई कीट हस्तांतरित की इस अवसर पर वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. पवन टेकाडे, डॉ. ए.के. जावरकर, डॉ. आर.आर.सोनी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च 2020 से देशभर में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. जिसमें अपनी जान की परवाह किए बगैर देश के सभी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कामगार, सुरक्षारक्षक, आशावर्कर, आंगनवाडी स्टॉफ, स्वयं सेवी संस्थाएं सेवा में जुटी है. जनता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है इस उद्देश्य से वे अपनी सेवाएं दे रहे है. सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना काल में रक्तदान शिविर के भी आयोजन किए थे साथ ही पीपीई कीट व मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया था. इसी कडी में बाबासाहब आंबेडकर नेशनल एसो. ऑफ, इंजीनिअर्स अमरावती शाखा की ओर से पीडीएमसी अस्पताल के कोरोना योद्धाओं के जिए 50 पीपीई कीट भेंट स्वरुप दी गई.

Back to top button