नाले के तट पर लगाए जाएंगे 50 हजार बांबू के पेड
पर्यावरण दिवस पर एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

* मनपा का संबंधित विभाग को पत्र
अमरावती/दि. 3– पर्यावरण दिवस निमित्त वर्ष 2024-25 के लिए मनपा क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके अलावा शिवटेकडी पर 350 पौधे लगाए जानेवाले है. शहर के नालो के तट पर 50 हजार बांबू के पौधे लगाने का नियोजन प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है.
बांबू के पेडो के कारण नालो का सौंदर्य भी खिलेंगा. नालो के तट पर रहनेवाले नागरिकों के लिए बांबू के पेडो के कारण सुरक्षा दीवार तैयार होगी. 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. सामाजिक संगठना के साथ ही मनपा, सामाजिक वनीकरण और वनविभाग की तरफ से संपूर्ण जिले में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जाता है. विविध विभागाीे को लक्ष्य दिया जा रहा है. जिले में लाखो पौधे लगाए जाते है. इस वर्ष मनपा प्रशासन ने ही मनपा क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाने का नियोजन किया है. इन पौधो के लिए मनपा उद्यान विभाग द्वारा जिलाधिकारी व सामाजिक वनीकरण विभाग से पौधो की मांग की गई है. मनपा के उद्यान, शाला, सामाजिक संगठना के माध्यम से यह पौधे लगाए जाएंगे. इसी माह से सक्रिय होनेवाले मानसून के लिए मनपा की ओर से तैयारियां भी शुरु कर दी गई है. मनपा की इसी अभियान के तहत नालों की सुरक्षा दीवार के रुप में बांबू की फसल लगाने का निर्णय भी मनपा प्रशासन की ओर से लिया गया है. शहर के कुछ नालों को सुरक्षा दीवार न होने के कारण वर्षा के कारण आई बाढ से पानी बह जाता है और यह पानी नाले किनारे की बस्तियों में और सडको पर आ जाता है. पानी के कारण मिट्टी न बहने के लिए नालों के किनारे पर बांबू की खेती करने का लक्ष्य मनपा ने रखा है. नाले के तट पर बांबू की फसल लगाने के पीछे का मकसद यही है कि, मिट्टी गलकर नीचे न जाए. बांस लगाने का मकसद भी यही है कि, नालो को सुरक्षा दी जाए.