अमरावती

बबलू शेखावत ने ग्रंथालय में उपलब्ध कराई 50 हजार की पुस्तकें

गजानन नगर के ज्ञानदीप अभ्यासिका में शहर समेत बाहर के विद्यार्थी पढ रहे है

अमरावती/दि.26 – प्रभाग क्रमांक 8 बिच्छु टेकडी परिसर के गजानन नगर में स्थित ज्ञानदीप अभ्यासिका में स्थानीय समेत बाहरगांव के भी विद्यार्थी पढते है. यहां से की गई मांग और जरुरत को देखते हुए कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने यहां के ग्रंथालय में विद्यार्थियों की सहायता के लिए 50 हजार रुपए की पुस्तक उपलब्ध कराई.
बिच्छू टेेकडी गजानन नगर के गरीब विद्यार्थी ज्ञानदीप अभ्यासिका में पढते है. इस अभ्यासिका के माध्यम से कई विद्यार्थी पुलिस विभाग में भर्ती हुुए है. ज्ञानदीप अभ्यासिका के विद्यार्थियों ने कांग्रेस के शहराध्यक्ष व विपक्षी नेता बबलू शेखावत को पुस्तकों की मांग की थी. विद्यार्थियों की जरुरत को देखते हुए शेखावत ने ग्रंथालय के विद्यार्थियों की सहायता के लिए 50 हजार रुपए की पुस्तक उपलब्ध कराई. इस समय शहरअध्यक्ष शेखावत समेत फिरोज खान उपस्थित थे. इस पुस्तक वितरण कार्यक्रम में समीक्षा निर्गुले, संजीवनी मोखाडे, प्रज्ञा जामनिक, प्रतिक्षा सहारे, सूरज यादव, कुलदीप मुले, शुभम इंगले, अक्षय माटे, संजय लोणारकर, श्ाुभम हिरखन, सागर देव्हारे, स्वप्नील देव्हारे, चेतन जोगदंड, आदित्य मुंजाले, कैलास अढाउ, पवन नाईक, राहुल खंगार, आशिष कांबले, वैभव कांबले, आम्रपाली जाधव, सुचिता किर्तने, श्रेयश करवाडे, रोषण माहोरे, अक्षय प्रधान, किरण भगत, शाहरुख शहा, विक्की रंगारी, धिरज ढोके, संजय जावरकर, स्मितेश ढोके, शुभम आत्राम, स्वप्नील घरडे व अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button