अमरावती-/दि.1 अपने कर्ज की नियमित अदायगी करनेवाले किसानों को प्रोत्साहन के तौर पर दीपावली से पहले 50 हजार रूपयों तक का अनुदान मिलने की पूरी संभावना है. फिलहाल ऐसे किसानों की सूची को ऑडिटर स्तर पर देखा जा रहा है.
बता देें कि, राज्य की पूर्ववर्ती महाविकास आघाडी सरकार ने जिले के 1 लाख 19 हजार 374 किसानों के कर्ज खाते में 857.84 करोड रूपये की कर्जमाफी जमा करायी. किंतु नियमित कर्ज की अदायगी करनेवाले किसानों को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिला था. वही राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अस्तित्व में आयी शिंदे-फडणवीस सरकार ने कर्ज की नियमित अदायगी करनेवाले किसानों को 50 हजार रूपये तक का प्रोत्साहन अनुदान दिये जाने की घोषणा की. खातेदार द्वारा तीन में से दो वर्ष तक किये गये भूगतान का इस हेतु विचार किया जा रहा है. ऐसे में संबंधित किसानों के बैंक खातों की जांच-पडताल ऑडिटर द्वारा की जा रही है. इसके साथ ही आयकर विभाग द्वारा भी संबंधित किसानों के बैंक खातों की जांच की जायेगी. जिसके बाद वेतनधारी नौकरीपेशा खातेदारों के साथ ही आयकर अदा करनेवाले खातेदारों के नाम इस लाभ की सूची से अलग किये जायेंगे.
जिला बैंक में तीन वर्ष के नियमित खातेदार
जिला बैंक के सन 2017-18 में 8,832, सन 2018-19 में 15,580 तथा सन 2019-20 में 15,730 ऐसे 40,160 कर्जधारक खातेदार है. जिसमें से दो वर्ष तक अपने कर्ज की अदायगी नियमित रूप से करनेवाले खाताधारकों का ही इस प्रोत्साहन अनुदान के लिए विचार होगा.