घरकुल योजना में 50 हजार की बढोत्तरी
पूर्व पार्षद भूषण बनसोड ने डीसीएम पवार का माना आभार

अमरावती/दि.12– हाल ही में राज्य का बजट प्रस्तुत किया गया. यह बजट सामान्य जनता को राहत देनेवाला था. बजट में आवास योजना में 50 हजार रुपए की बढोत्तरी भी की गई. जिसके चलते सामान्य जनता की ओर से पूर्व पार्षद भूषण बनसोड ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आभार माना.
भूषण बनसोड द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि, वर्ष 2011 में रमाई आवास योजना शुरु हुई थी. वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरु की गई. दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को शहरी क्षेत्र में 2.50 लाख रुपए मकान बनाने के लिए दिए जाते थे. लेकिन सिमेंट, रेती, गिट्टी, ईट, लोहा, श्रमिकों का मेहनताना बढने से कम अनुदान में घर बनाना मुश्किल हो गया था. यह बात भूषण बनसोड ने विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके के समक्ष रखी थी. बजट में 50 हजार रुपए की बढोत्तरी हुई. साथ ही घरेलू बिजली के भाव कम करने के संकेत भी बजट में दिए गए. इसीलिए बनसोड ने अजीत पवार का आभार माना.