* सीपी स्क्वाड ने 25 लाख रुपए का माल पकडा
* भातकुली के आशीर्वाद मंगल कार्यालय के पास की जा रही थी कालाबाजारी
अमरावती/ दि.12 – भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र के आशीर्वाद मंगल कार्यालय के समीप एक पुरानी बिल्डिंग के पास सरकारी अनाज की तस्करी की जा रही थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने 50 हजार किलो चावल, तस्करी में उपयोग किया जा रहा 14 चका ट्रक ऐसे करीब 25 लाख रुपए का माल बरामद करते हुए चालक समेत अमरावती के जावेद खान व नईम बेग नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. संबंधित विभाग से माल की जांच पडताल कर आगे कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु की है.
ट्रक चालक जावेद खान हारुल खान (50, असीम नगर, अमरावती) व नईम बेग ईस्माईल बेग (32, नुर नगर अमरावती) यह दोनों गिरफ्तार किये गए सरकारी अनाज तस्करों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते को गुप्त जानकारी मिली कि, भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र के आशीर्वाद मंगल कार्यालय के समीप एक पुरानी बिल्डिंग के पास सरकारी कोटे के अनाज (चावल) की कालाबाजारी की जा रही है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक नायकवाडे, कॉुंस्टेबल निखिल गेडाम, सूरज चव्हाण, लखन कुशराज के दल ने देर रात के समय छापा मारा.
मौके पर 15 लाख रुपए कीमत का 14 चका ट्रक क्रमांक एमएच 27/बीएक्स- 777 खडा था. उस ट्रक में करीब 6 लाख रुपए कीमत का 30 हजार किलो चावल भरा हुआ था. पुरानी बिल्डिंग के पास कंपाउंड वॉल के अंदर 4 लाख रुपए कीमत का 20 हजार किलो चावल मिला. पुलिस ने यहां से 50 हजार किलो चावल, 14 चका ट्रक, ऐसे कुल 25 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया. चावल की तस्करी करते समय पुलिस ने मौके से पकडे गए जावेद खान व नईम बेग से उस चावल के बारे में पूछताछ की गई. आरोपियों ने वह माल अमोल सुरेश महल्ले (26, भातकुली) का होने की बात बताई. परंतु वे समाधानकारक जवाब नहीं दे पाये और बरामद माल से संबंधित दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं थे. दोनों आरोपियों को माल के साथ आगे की कार्रवाई के लिए भातकुली पुलिस के हवाले किया गया. भातकुली पुलिस संबंधित विभाग से माल के बारे में जांच पडताल कर आगे की कार्रवाई कर रहे है.