अमरावतीमहाराष्ट्र

बस में चढते समय किसान के जेब से 50 हजार रुपए उडाये

* मोर्शी बस स्टैंड की घटना
अमरावती /दि.27– मोर्शी बस स्टैंड पर भीड में बस में चढते समय एक 66 वर्षीय किसान के जेब से किसी ने 50 हजार रुपए नकद उडा लिये. यह घटना 26 मार्च को अपरान्त 4 बजे के दौरान घटित हुई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी तहसील में आने वाले खोपडा ग्राम निवासी किसन मारोतराव चौधरी (66) नामक किसान बुधवार 26 मार्च को अपरान्त 4 बजे मोर्शी से अपने गांव लौटने के लिए चांदूर बाजार जाने वाली बस क्रमांक एमएच-40/वाय-5498 में चढे और सिट पर जाकर बैठे. पैजामे के जेब में उन्होंने रखे नकद 50 हजार रुपए गायब दिखाई दिये. बस में चढते समय किसी ने वह पैसे उडा लिया. किसन चौधरी ने तत्काल मोर्शी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button