प्रतिनिधि/ दि.२२
अमरावती – स्थानीय जिला परिषद के वर्ग ३ व वर्ग ४ के कर्मचारियों की तबादला प्रक्रिया में विभिन्न विभागों के ५१ लोगों के आपसी व विनंती तबादले किये गये. जिप के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में यह प्रक्रिया २१ जुलाई को ऑनलाइन प्रक्रिया से संपन्न हुई. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे के मार्गदर्शन में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे व प्रशांत थोरात, जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. विजय रहाटे, कार्यकारी अभियंता प्रमोद तलवारे, प्रशांत गावंडे, कैफो दत्तात्रे फिसके आदि अधिकारियों सहित सभापति प्रियंका दगडकर व पुजा आमले उपस्थित थे. इस तबादला प्रक्रिया में पशुसंवर्धन विभाग के सहायक पशुसंवर्धन अधिकारियों के २, विनंती पशुपर्यवेक्षक के ४ प्रशासकीय, २ आपसी व २ विनंती ऐसे कुल १० कर्मचारियों के तबादले किये गये. वहीं सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं के २ प्रशासकीय, सहायक स्थापत्य अभियंता के ४ प्रशासकीय, निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता के २ प्रशासकीय व २ विनंती, सहायक स्थापत्य अभियंता के १ प्रशासकीय व ५ विनंती, कनिष्ठ आरेखक के १ प्रशासकीय ऐसे कुल १५ तबादले किये गये. इसके आलावा कृषि विभाग में विस्तार अधिकारी के २ प्रशासकीय व १ विनंती तथा वित्त विभाग में सहायक लेखाधिकारी के २ प्रशासकीय, ३ विनंती, कनिष्ठ लेखाधिकारी के १ प्रशासकीय व २ विनंती, वरिष्ठ लेखा सहायक के २ विनंती, कनिष्ठ लेखा सहायक के २ प्रशासकीय व २ विनंती तथा महिला व बालकल्याण विभाग में ३ विनंती ऐसे कुल ६ विभागों के ५१ कर्मचारियों के तबादले किये गये है.