अमरावती

परशुराम अन्नदान के 500 दिन पूर्ण

सेवा का अनूठा तथा निरंतर उपक्रम

अमरावती/दि.13- अंबानगरी धार्मिक आयोजनों से ओतप्रोत रहती है. ऐसे ही सेवा परमोधर्म की उक्ती को भी यहां अनेक ने अपना रखा है. विविध सामाजिक और पारमार्थिक उपक्रम विविध स्थानों पर अनवरत है. ऐसे ही परशुराम अन्नदान सेवा समिति ने पंजाबराव देशमुख मेडिकल अस्पताल में अन्नदान का उपक्रम शुरु रखा है. गुरुवार शाम इसे 500 दिन पूर्ण हो जाने की जानकारी समिति के अग्रणी कार्यकर्ता मनीष चौबे ने सहर्ष तथा सगर्व दी. चौबे ने बताया कि, पहले दिन से ही इस उपक्रम को नगर के दानवीरों ने न सिर्फ सराहा अपितु यथोचित योगदान भी समय-समय पर दिया. जिसके कारण एक दिन भी बगैर खाडा यह सतत जारी है. चौबे ने अनेकानेक के सहयोग का उल्लेख कर उनके प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की है. 500 दिनों से अहर्निश चल रहे उपक्रम की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.
इनका रहा योगदान
मनीष चौबे ने अमरावती मंडल से बातचीत में बताया कि, अनेक लोगों ने अपने प्रियजनोें की स्मृति में, अपने प्रिय के जन्मदिन उपलक्ष्य योगदान किया है. फिर भी मुख्य रुप से सर्वश्री विवेक कलोती, दीपक मानका, सौ. अनुराधा हेमंत पटेरिया, सीए दामोदर खंडेलवाल, श्रीकिसन व्यास, वीरेंद्र शर्मा, सौ. नीता दिलीप कौसकिया, सौ. निशि विजय चौबे, अनिल पालीवाल चांदुर बाजार, सौ. अनुपमा मिश्रा बैतूल, एड. छाया सुजीत मिश्रा, सौ. शोभा मदनमोहन जोशी, कर्नल सिंह राहल, राहुल गुल्हाने का विशेष योगदान इस अनवरत अन्नदान में रहा है. ऐसे ही अनेकानेक सेवाधारी भी हाथ बंटाते हैं. जिनमें मनीष चौबे के साथ बाबारामदेव मंडल प्रचारक, संयोजक राजेश छांगाणी, प्रमोद राठी, अमोल रौराले, एड. आशीष चौबे, वैभव राजगुरे आदि का समावेश है.

Related Articles

Back to top button