अमरावती

रोटरी मिडटाउन के डायलिसीस सेंटर में हुए ५०० डायलिसीस

समाजसेवा की मिसाल पेश कर रहा रोटरी क्लब

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – स्थानीय रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन तथा किडनी केयर क्लिनिक द्वारा संचालित प्रेमलता प्रकाशचंद्र लुणावत डायलीसीस सेंटर में बेहद अल्प समय के दौरान ५०० डायलिसीसी पुरे किये गये है. बता दें कि, इस प्रकल्प में रोजाना तीन मशीनों के जरिये पांच डायलिसीस किये जाते है और प्रत्येक डायलिसीस के लिए केवल ४०० रूपयों का शुल्क ही लिया जाता है. जबकि इसी काम के लिए अन्य स्थानों पर १४०० से १५०० रूपयों का खर्च आता है. २३ मार्च २०२० से शुरू हुए इस उपक्रम में अब तक ५०० डायलिसीस पुरे हो चुके है. इस प्रकल्प को शुरू करने हेतु प्रेमलता प्रकाशचंद्र लुणावत फाउंडेशन, श्री रतनलाल व गीतादेवी केडिया ट्रस्ट, नंदकिशोर कलंत्री (वलगांव), आनंद स्वरूप पूरवार, किशोर गोयनका, डॉ. ओमप्रकाश सिकची, राजेश डागा, जय हेमराजानी, सुरेश झंवर, भरत लोया, दिलीपभाई पोपट, साहिलकुमार हरवानी, योगेश करवा तथा सुशिला मूंधडा आदि उदार दानदाताओं द्वारा सहायता प्रदान की गई. साथ ही इस प्रकल्प में हर एक डायलिसीस के लिए ९०० रूपये का खर्च आता है, लेकिन मरीजों से केवल ४०० रूपये ही लिये जाते है. ऐसे में प्रतिमाह इस प्रकल्प को ७५ हजार रूपयों की अतिरिक्त राशि की जरूरत पडती है. जो शहर के विभिन्न दानदाताओें द्वारा उपलब्ध करायी जाती है. इस हेतु जून माह में ज्योती राधेश्याम अग्रवाल, जुलाई माह में गजेंद्र काकपुरे, अगस्त माह में बालाजी प्रवासी मंडल तथा सितंबर माह में प्रमोद राठोड ने आर्थिक योगदान उपलब्ध कराया. वहीं शहर के ख्यातनाम उद्योजक नरेंद्र भाराणी, प्रकाशचंद्र कोठारी, सुनिल राठी, अनिल सिकची, संजय हरवानी, राजेश हेडा, सुभाष यादव व स्नेहा मूंधडा ने अपनी ओर से आर्थिक योगदान देने का संकल्प लिया है. उपरोक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन की ओर से किशोर केडिया, राजू मूंधडा, शितलकुमार लुणावत, डॉ. निखिल वडनेरकर, आनंदीलाल डागा, हिरल अडिया व पाली अरोरा ने शहर के सभी लोगों से आवाहन किया है कि, वे अपने परिवारों में किसी के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ तथा अन्य स्मरणीय दिनों के उपलक्ष्य में इस डायलिसीस सेंटर में न्यूनतम ४०० रूपये अथवा इससे अधिक की राशि दान कर सकते है. यह राशि दान करने हेतु राजू मूंधडा (९३२६९७७७३३) से संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button