500 के नकली नोट अमरावती में भी पहुंचे
पेट्रोल पंप, शराब दुकान व अन्य जगह चलाने का प्रयास
* हुबहू असली जैसा दिखाई देता है, केवल तार नहीं
अमरावती/ दि.15– कुछ दिन पूर्व जिले के चांदूर बाजार में 500 का नकली नोट चलाए जाने की बात प्रकाश में आयी थी. अब नकली 500 के नोट अमरावती में भी पहुंच चुके हैं. कुछ लोग शराब दुकान, पेट्रोल पंप व अन्य जगहों पर यह नोट चलाने का प्रयास कर रहे हेै. ऐसा ही एक मामला दस्तुर नगर बायपास रोड स्थित एक शराब दुकान पर सामने आया. परंतु नोट चलाने का प्रयास करने वाला दुकान मालिक का परिचित और नियमित ग्राहक होने के कारण उस व्यक्ति को नोट वापस लौटाकर किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई.
बता दे कि रविवार, 13 मार्च की दोपहर दस्तुर नगर एमआईडीसी, पुराना बायपास रोड, गोंडदेव बाबा मंदिर के पास जयस्वाल नामक व्यक्ति की देशी शराब दुकान में एक व्यक्ति 500 रुपए का नोट लेकर शराब खरीदने आया. परंतु दुकान के संचालक ने वह 500 रुपए का नोट हाथ में लिया. नोट तो हुबहू असली जैसे था, परंतु नोट के बीचों बीच रहने वाला तार उस नोट में नहीं था. तब दुकान के संचालक ने उसे व्यक्ति को नकली 500 रुपए का नोट लौटा दिया. मगर दुकान के पास ही खडे हमारे प्रतिनिधि को इस बात की भनक लगी. प्रतिनिधि वहां जाकर नकली नोट की फोटो निकाली और दुकान मालिक से नोट के बारे में पूछने पर दुकान मालिक जयस्वाल ने बताया कि, वह व्यक्ति कबाडे का व्यवसाय करता है. उनका नियमित ग्राहक है, इस वजह से किसी तरह की शिकायत न देते हुए नोट वापस देकर छोड दिया. परंतु यह एक गंभीर समस्या हेै. शहर में न जाने इस तरह के कितने नोट चलाए जा चुके है और चलाने का प्रयास किया जा रहा है, इस तरह नकली नोट चलाते हुए कोई व्यक्ति दिखाई देता है तो सबसे पहले पुलिस से संपर्क करना जरुरी है. इसके बाद भी कुछ लोग इस तरह के नकली नोट को नजरअंदाज कर रहे हेै, जो समाज के लिए और शासन के लिए काफी घातक साबित हो सकता है.