अमरावती

मोर्शी-वरूड तहसील के 500 पगडंडी मार्गों को मंजूरी

विधायक भुयार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार का माना आभार

मोर्शी/दि.20– किसानों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले पगडंडी मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के उद्देश्य से मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात कर चर्चा की थी. जिसके बाद मोर्शी-वरूड तहसील में पगडंडी मार्ग का काम शुरु हो गया. विधायक देवेंद्र भुयार की पहल से मातोश्री ग्रामसमृद्धि खेत/पगडंडी योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 इस वित्त वर्ष के लिए मोर्शी-वरूड तहसील के 500 पगडंडी मार्ग के कार्यों के प्रारूप में 10 नवंबर 2023 को शासन निर्णय निकालकर मंजूरी मिली है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पगडंडी मार्गों को मंजूर कर निधि मंजूर कराने पर विधायक भुयार ने उनका आभार व्यक्त किया. पगडंडी मार्ग के काम के लिए मनरेगा अंतर्गत 9 लाख 20 हजार रुपए और सामग्री के लिए 15 लाख रुपए उपलब्ध होने से किसानों ने अपने परिसर का पगडंडी मार्ग पूर्ण करने के लिए मनरेगा का जॉब कार्ड निकालने तथा रोजगार सेवक व आपूर्ति धारक से संपर्क कर पगडंडी का काम पूरा कराएं. पगडंडी के काम में रुकावट निर्माण करने वालों से सावधान रहने का आह्वान विधायक भुयार ने किया है.

Related Articles

Back to top button