अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती से अयोध्या रवाना हुआ 500 किलो कुमकुम

राजकमल चौक पर शानदार हुआ ‘अंबानगरी से अवध’ कुमकुम अर्पण समारोह

* कुमकुम कलश जगतगुरु रामानंदाचार्य राज राजेश्वर माउली सरकार को दिया गया
अमरावती /दि.18– अयोध्या राम जन्मभूमि पर सोमवार 22 जनवरी को रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इस समारोह के लिए सकल समाज अमरावती की ओर से कुमकुम भेजा गया है. अंबानगरी के राजकमल चौक पर बुधवार 17 जनवरी की शाम मंगल कुमकुम समारोह आयोजित किया गया. 500 किलो का कुमकुम कलश जगतगुरु रामानंदाचार्य राज राजेश्वर माउली सरकार को सौंपा गया.

सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में होनेवाली श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए संपूर्ण देश में उत्साह का वातावरण है. इस कार्यक्रम के लिए अमरावती के जगतगुरु रामानंदाचार्य राज राजेश्वर माउली सरकार को विशेष निमंत्रण दिया गया है. राजेश्वर माउली सरकार के हाथों अयोध्या में श्रीरामलला को अर्पण करने के लिए अंबानगरी से 500 किलो कुमकुम भेजा गया है. इसके लिए सकल हिंदू समाज की ओर से सोमवार की शाम ‘मंगल कुमकुम अर्पण समारोह’ का आयोजन किया गया था. राजकमल चौक पर आयोजित इस समारोह के अवसर पर पटाखों की जोरदार आतिशबाजी की गई और राज जन्मभूमि का आनंद मनाया गया. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, कालीमाता शक्ति पीठ के महंत शक्ति महाराज, इस्कॉन के रणछोडदास महाराज, हेमंत मालवीय, निशादसिंह जोध, विजय खंडेलवाल, किशोर गोयनका उपस्थित थे.

* गांव-गांव में राम है, हर गांव अयोध्याधाम है
राज राजेश्वर माउली सरकार ने अपने आशीर्वचन में कहा कि, 22 जनवरी के मंगलबेला में सभी लोग शामिल होकार उत्सव मनाये. अयोध्या राममंदिर के लिए जो संषर्घ किया गया, वह भारत देश के संविधान के कारण सफल रहा. यहां संवैधानिक पद्धत की प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि, गांव-गांव में राम है, हर गांव अयोध्याधाम है. हर जनमानस में बसे राम है. यही सनातन की पहचान है. इस विवेचन के दौरान ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था. कुमकुम कलश जगतगुरु राज राजेश्वर माउली सरकार के साथ चांदी के कलश में भेजा गया है. कार्यक्रम के दौरान जगतगुरु का सत्कार कर आशीर्वाद लिया गया. कार्यक्रम के लिए साकार मंच पर राम-लक्ष्मण-सीता, हनुमानजी की मूर्ति रखी गई थी. जिसका गुरुवर्य के हाथों पूजन कर आरती की गई. इस दौरान संपूर्ण राजकमल चौक परिसर राममय हो गया था.

* सभी हिंदुत्ववादी संगठन के कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस समारोह में सुरेंद्र पोपली, कैलास लढ्ढा, जुगल कासट, मनोज खंडेलवाल, चेतन वाटणकर, अक्षय चंदेले, नट्टू दुबे, पवन पांडे, अंकित जैन, धीरेंद्र चव्हाण, नितिन चांडक, रोशन शर्मा, विजय दूबे, प्रमेंद्र शर्मा, दिनेशसिंह, सुधीर बोपुलकर, आकाश पाटिल, अजय सारस्कर, अनूप सिकची, रोहन शर्मा, चेतन वाटणकर, मुकेश पवार, रजनी राउत, शिवसेना महिला जिलाध्यक्ष नमीता तिवारी, रश्मी नावंदर, पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू, राखी रावतकर, भारती गुहे, रुपाली राठी, अल्का सप्रे, बरखा सोनू के अलावा श्री रुख्मिणी पीठ, श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय श्रीराम सेना, हिंदू जनजागृति समिति, हिंदू हुंकार सेना, उत्तर भारतीय मोर्चा, हिंदू क्रांति सेना, अंबा मंडल गौरक्षण समिति, राजकमल मित्र परिवार, केसरी धर्मसभा, जेएमपी फाउंडेशन, वारकरी संप्रदाय, महानुभाव संप्रदाय के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button