अमरावती

विधायक रवि राणा सहित 500 आंदोलक निर्दोष बरी

तिवसा न्यायालय का फैसला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१किसानों की न्यायीक मांगों को गुरुकुंज मोझरी में किये गए आंदोलन को लेकर आज विधायक रवि राणा सहित 500 आंदोलनकारियों को तिवसा न्यायालय ने निर्दोष बरी किया है. यह फैसला न्यायाधीश कोरडे ने सुनाया है.
बीते दीपावली पर्व के दौरान किसानों की न्यायिक मांगों व कोरोना काल में बिजली बील आधा माफ करने, किसानों को हेक्टेअर 25 हजार रुपये नुकसान मुआवजा देने की मांग को लेकर विधायक रवि राणा ने हजारों किसानों के साथ मिलकर गुरुकुंज आश्रम मोझरी में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज समाधि स्थल के सामने आंदोलन किया था. इस मामले में तिवसा पुलिस ने विधायक रवि राणा व 500 आंदोलकों को हिरासत में लिया था. ऐन दीपावली के दौर में विधायक रवि राणा ने तीन दिन जेल की वारी भी की थी. इस मामले की सुनवाई तिवसा न्यायाधिश कोरडे के न्यायालय में चल रही थी. आज न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए विधायक रवि राणा सहित सभी किसानों को निर्दोष बरी किया है. आंदोलकों की ओर से एड.आशिष लांडे ने युक्तिवाद किया.
इस समय न्यायालय के बाहर विधायक रवि राणा सहित युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, जिप सदस्य दिनेश टेकाम, जिला उपाध्यक्ष धिरज केने, तहसील अध्यक्ष पवन भोजने, संदेश मेश्राम, धारणी तहसील अध्यक्ष दुर्योधन जावरकर, दर्यापुर शहर अध्यक्ष किरण श्रीराव, महेंद्र सरकटे, अवि काले, दीपक जलतारे, भीमराव वानखडे, मिलिंद अवघड, मनोज मोरे, अनिल देशमुख, सुभाष दुरने, संतोष कोलटेके, मंगेश ठाकरे, राजू जोधले, नारायण खडसे, जयदेव कडू, दुर्योधन दंदे, खुशाल गोंडाणे, सतिश कांबले, मोतीलाल शृंगारे, भानुदास पारिसे मौजूद थे.

  • मातोश्री के सामने करेंगे आंदोलन

तिवसा न्यायालय से निर्दोष बरी होने के बाद विधायक रवि राणा ने कहा कि किसानों के हित को लेकर वे हमेशा लढते रहेंगे. आने वाली दीपावली में किसानों को न्याय नहीं मिला तो हजारों किसानों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के मातोश्री निवास के सामने ऐन दीपावली में आंदोलन किया जाएगा.

 

Back to top button