अमरावती /दि. ९- कोरोना के कारण विगत सभी स्कूलों में शालेय उपक्रम बंद थे. कोरोना का संक्रमण कम होते ही पूर्ववत शालेय सत्र आरंभ हुआ. कला विषय के प्रसार के लिए अग्रणी विदर्भ कला शिक्षक संघ द्वारा आजादी अमृत महोत्सव निमित्त छात्रों में देशभक्ति की भावना निर्माण होने के उद्देश्य से जिलास्तरीय चित्र रंगभरो स्पर्धा का आयोजन किया गया. यह स्पर्धा हव्याप्र मंडल द्वारा संचालित श्री रामकृष्ण क्रीड़ा विद्यालय में आयोजित इस स्पर्धा में ५०० छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी कला का परिचय दिया. प्राचार्य विवेक मोहोड, उपमुख्याध्यापक मंजुषा करमरकर, पर्यवेक्षक विनोद अढाव, ममता वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ शिक्षक विनोद इंगोले, कला शिक्षक गजानन खलोरकर, संजय धाकुलकर, सुरेंद्र भागवत ने यह स्पर्धा आयोजित की. छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई कलाकृति की मुख्याध्यापक विवेक मोहोड ने प्रशंसा की. स्पर्धा के सफल आयोजन हेतु स्कूल के शिक्षक एन.एस.पारिसे, सुनील आमले, मयूर तायडे, सुनील गाडवे, गजानन भालेराव, अनिल बेलसरे, धीरज निचित, डी.एस. बोरकर, राजू कराले, सुनिता मनवरकर, सुनंदा इताल, भाग्यश्री बनसोड, आशा बोरकर ने सहयोग दिया.