*प्रथम मारिया फातिमा, दुसरा शमामा शम्भल, तिसरा इनाम मदीया फातिमा ने जीता
*युसूफ हॉल में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
अमरावती/दि.30– पिछले दिनों स्थानीय इस्लामीक यूथ फेडरेशन की ओर से अमरावती शहर स्तरीय सीरत उन नबी क्विज का मुकाबला का आयोजन किया गया था. इस मुकाबले में पहला इनाम मारिया फातिमा सैयद नदीमउद्दीन, दूसरा इनाम शमामा शम्भल सैयद अंसार, वहीं तीसरा इनाम मदीया फातिमा फिरोज खान ने प्राप्त किया.
इस्लामीक यूथ फेडरेशन की ओर से शहर के स्कूली छात्रों के लिए सीरत उन नबी क्विज स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें शहर भर की विविध स्कूलों के 500 से ज्यादा छात्रों ने सहभाग लिया था. स्पर्धा में छात्रों को कई तरह के इस्लामिक प्रश्नों के उत्तर पुछे गये. छात्रों के पर्चे भरने के पश्चात जजों के व्दारा छात्रों के पर्चो का बारिकी से निरिक्षण किया गया. इस क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्थानीय यूसुफ फंक्शन हॉल में आयोजित पुरस्कार वितरण किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मौलाना नेमतुल्लाह नदवी, जावेद मेमन रावेर आदि गणमान्य मौजुद थे. समारोह के दौरान स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पहला इनाम मारिया फातिमा सैयद नदीमउद्दीन, दूसरा इनाम शमामा शम्भल सैयद अंसार तथा तीसरा इनाम मदीया फातिमा फिरोज खान ने प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन कारी हुजैफा शेख ने किया व आभार प्रदर्शन अजमल खान ने माना. पुरस्कार वितरण समारोह में बड़ी संख्या में छात्र और उनके अभिभावक उपस्थित थे.