अमरावती

विद्यापीठ में 500 वृक्षारोपण का शुभारंभ 24 को

विभागीय आयुक्त, कुलगुरू, जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त के हस्ते वृक्षारोपण

अमरावती/ दि. 21- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के निसर्गरम्य परिसर की आपत्ति व्यवस्थापन केंद्र परिसर में डेढ किलोमीटर रास्ते का निर्माण किया गया. उस रास्ते के दोनों तरफ लगभग 500 विविध प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जायेगा. यह वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगुरू डॉ. प्रमोद येवले की अध्यक्षता में व विभागीय आयुक्त निधि पांडेय, जिलाधिकारी पवनीत कौर , मनपा आयुक्त देवीदास पवार के शुभ हाथों 24 जुलाई की सुबह 10 बजे होगा. इस अवसर पर प्र- कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, वनराई के अध्यक्ष मधुभाउ घारड प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यापीठ के प्राधिकरण के सम्मानीय सदस्य , शैक्षणिक व प्रशासकीय विभाग प्रमुख अधिकारी शिक्षक, कर्मचारी तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित रहे, ऐसा आवाहन कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, कार्यकारी अभियंता शशिकांत रोडे, उद्यान अधीक्षक अनिल घोम ने किया है.

Related Articles

Back to top button