अमरावतीमुख्य समाचार

भारतीय करन्सी देखने के बहाने 5000 की धोखाधडी

दो आरोपी स्टील की दुकान में दुबई के व्यक्ति बनकर आये थे

* मैनेजर को बेवकुफ बनाकर रुपए ले गए
अमरावती/ दि.26 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के वलगांव रोड ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित मिर्झा स्टील नामक दुकान में दो व्यक्ति पहुंचे. उन्होंने अपने आप को दुबई निवासी बताया और दुकान के मैनेजर सैय्यद शाहीद इरफान को कहा कि, उन्हें भारतीय करन्सी देखना है. इस बहाने हाथ की सफाई बताकर दोनों आरोपी नोटों के बंडल से 5 हजार रुपए निकालकर रफुचक्कर हो गए. इस शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने दोनों अज्ञात धोखेबाजों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
सैय्यद शाहीद इरफान वल्द सैय्यद कौसर (30, मिर्झा स्टील दुकान, अमरावती) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे मिर्झा स्टील दुकान में मैनेजर के रुप में काम करते है. कल शुक्रवार की शाम 6 बजे 30 से 32 वर्ष के दो व्यक्ति दुकान में पहुंचे और सैय्यद शाहीद से कहा कि, वे दोनों दुबई से आये है. उन्हें भारतीय चलन के नोट देखना है, ऐसा कहते हुए विश्वास हासिल कर रुपए देखने के नाम पर हाथ में लिये और नोटों के बंडल से हाथ सफाई दिखाते हुए 5 हजार रुपए निकाल लिये. शिकायतकर्ता सैय्यद शाहीद ने बाद में जब हिसाब किया तो उसमें 5 हजार रुपए कम थे. इस वजह से उन्होंने सीसीटीवी फूटेज खंगाले. तब पता चला कि, दुबई के बनकर आये दो व्यक्तियों ने उसे बेवकुफ बनाकर 5 हजार रुपए का चुना लगाया. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुुरु की हेै.

Related Articles

Back to top button