अमरावती

अमरावती में ५० वीं मौत

सिंधु नगर की ५२ वर्षीय महिला ने तोडा कोविड अस्पताल में दम

प्रतिनिधि/दि.२७

अमरावती-स्थानीय सिंधुनगर परिसर में रहनेवाली ५२ वर्षीय महिला की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह यहां के कोविड अस्पताल में मौत हो गयी. इसके साथ ही अमरावती में कोरोना से मरनेवाले लोगों की संख्या ५० पर जा पहुंची है. इस महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट विगत २२ जुलाई को पॉजीटिव आयी थी. जिसके बाद उसे इलाज हेतु यहां के कोविड अस्पताल में भरती कराया गया था. वहीं गत रोज स्थानीय कोविड अस्पताल में जमजमनगर निवासी ५२ वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी तथा निशाद कालोनी निवासी ४९ वर्षीय पुरूष ने वलगांव रोड स्थित बेस्ट हॉस्पिटल के कोविड वॉर्ड में इलाज के दौरान दम तोडा था. दो दिनों के दौरान अमरावती में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने के चलते जिले में सर्वत्र सनसनी व्याप्त है.  आज १२ की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव इसके अलावा अमरावती में सोमवार को १२ नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. जिसके चलते यहां पर कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढकर अब १७४१पर जा पहुंचा है. सोमवार को ७ लोगोें की रिपोर्ट संगाबा अमरावती विवि की कोविड टेस्ट लैब से पॉजीटिव आयी. जिनमें अशोक नगर निवासी २१ वर्षीय महिला, रामपुरी कैम्प निवासी ७५ वर्षीय महिला, नई बस्ती बडनेरा निवासी ५८ वर्षीय पुरूष, गोपाल नगर निवासी ७२ वर्षीय पुरूष, राजापेठ निवासी ४० वर्षीय पुरूष, मांगीलाल प्लॉट निवासी ४६ वर्षीय पुरूष व बजरंग नगर निवासी २० वर्षीय पुरूष का समावेश रहा. वहीं कंवर नगर निवासी ३७ वर्षीय पुरूष, नांदगांव खंडेश्वर निवासी ५९ वर्षीय पुरूष, न्यू आंबेडकर नगर निवासी ५५ वर्षीय महिला, वरूडा निवासी २६ वर्षीय पुरूष व मनिषा कालोनी निवासी ४४ वर्षीय पुरूष की कोविड टेस्ट रिपोर्ट रैपीड एंटीजन टेस्ट में पॉजीटिव आयी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button