अमरावती

स्वर्गीय रुपाली चवणे की स्मृति में 51 बोतल रक्तदान

शिवरत्न जीवबा महाले चेैरिटेबल ट्रस्ट का उपक्रम

अमरावती दि.3/ – शिवरत्न जीवबा महाले चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा स्वर्गीय रुपाली चवणे की स्मृति में आज स्थानीय हिंदू स्मशान भूमि में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रक्तदाताओं ने बढचढकर हिस्सा लेते हुए 51 बोतल रक्तदान किया.
स्वर्गीय रुपाली चवणे की स्मृति में रक्तदान महायज्ञ व विद्युत दाहिनी अंत्यसंस्कार जनजागृति अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बारह बलुतेदार महासंघ, हिंदू स्मशान भूमि व रक्तदान समिति का विशेष सहभाग रहा. कार्यक्रम में पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व पार्षद रतन डेंडूले, ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक राउत, उपाध्यक्ष सतीश देवघरे, सचिव निलेश जावरकर, सहसचिव प्रियंका राउत, कोषाध्यक्ष डॉ.विजय राव, सहकोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वर राउत, विश्वस्त अरुण निंभोरकर, सुभाष मानेकर, सुनील नांदुरकर, प्रसाद शिवधारकर, विजय ढेंगेकर, जय जोटंगिय, सचिन उगोकार, सतीश महानकर समेत अन्य सदस्यों का समावेश रहा.

 

Back to top button