अमरावती

शिविर में 51 बोतल रक्त हुआ संकलित

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन का आयोजन

अमरावती / दि. 19– ग्रीष्म काल में विभिन्न बिमारियों के चलते विभिन्न ब्लड बैंक में रक्त की कमी महसूस होती है. रक्त की आवश्यकता को देखते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूर्ण करने हेतु आल इंडिया मोबाइल रिटेलर असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी स्व. भावेश सोलंकी की स्मृति में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर असोसिएशन अमरावती व जोशी मार्केट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 18 जून को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में 51 बोतल रक्त संकलित हुआ.
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अमरावती रक्तदान समिति अध्यक्ष महेंद्र भुतडा उपस्थित थे. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर असोसिएशन के अमरावती जिला अध्यक्ष अनिलकुमार पमनानी,विदर्भ उपाध्यक्ष योगेश घुंडीयाल,जिला उपाध्यक्ष धीरज बियानी, अमरावती मोबाइल डिलर असोसिएशन के शहर अध्यक्ष रोहित लाहोटी, उपाध्यक्ष पवन खेमानी, उपाध्यक्ष आशीष पोपटानी व जोशी मार्केट असोसिएशन के कपिल वर्मा, भरत देसाई, नगिन जयसवाल, नितेश पटवा, राहुल वासरानी आदि के संयुक्त प्रयासों से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में 51 बोतल रक्त संकलन किया गया. इस अवसर पर मार्केट में खरीदी के लिए आने वाले ग्राहकों की रक्तदान के प्रति जनजागृति की गई और रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया. शिविर में ओप्पो मोबाइल के नितीन बेलोरकार,भरत पोपटानी, जय चंदवानी, बजाज फाइनेंस के मैनेजर अमित तिखीले, वीवो मोबाइल से निखिल दर्यानी,नितीन भुसारी,रियलमी के तुषार सोमानी ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में जितेश बसंतवानी,वैभव गुल्हाने, अक्षय ठाकरे,अनुप ठाकरे, योगेश गुंडीयाल, अमित तिखीले, प्रिया जिवतोडे, प्रेम त्रिकोटी, योगेश रत्नानी, कृष्णा देवासी, अब्राहम, नंदकिशोर सांगले, संदीप खंडारे, तुषार सोमानी, योगेश डोबा, अमित आहुजा, शिवम चव्हाण, नितिन बेलोरकार,रमेश कुमार, राजुराम, नितिन भुसारी, प्रवीण कुमार, आरती खांनडे जय चांदवानी,प्रजवल पाथरे,सौरभ मिश्रा,सागर वानखेड़े, कांतिलाल चौधरी, बलमसिंघ राजपूत, सौरभ सांघवी, राहुल इंगोले, विवेक मोहोड, उमेश बैहारूवाले, आशीष पोपटानी, विरेंद्र तरटे,धीरज बियानी, गुड्डू आहुजा,अरबिंदा मिश्रा, अंबर मोहोड, कुणाल जाधव, कपिल वर्मा आदि ने रक्तदान करके सामाजिक दायित्व का परिचय दिया. रक्तदान शिविर की सफलता को देखते अगले वर्ष भव्य रूप में रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प आयोजकों ने लिया.

Related Articles

Back to top button